MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

WWE Hell in a Cell में इन दिग्गजों को मिल सकती है जीत, जानें क्या फैंस को मिलेगा नया चैंपियन?

sports news

<p style="text-align: justify;">WWE अपने अगले पीपीवी को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसी कड़ी में WWE का अगला इवेंट &nbsp; Hell in a Cell 2022 होना है. इस पीपीवी को लेकर अभी तक 6 मैचों की घोषणा की जा चुकी &nbsp;है. जिसमे एक केज मैच भी होगा. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. तो आइये जानते हैं कि Hell in a Cell 2022 में होने वाले सभी मुकाबलों और उनके संभावित रिजल्ट के बारे में:&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केविन ओवेंस vs इजेक्यूल&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फ्यूड में WWE ने अभी तक इजेक्यूल को एक हील के रूप में ही बुक किया है. इसके अलावा उन्होंने इस फ्यूड को बहुत अच्छे से बुक किया है. ऐसे में वो इस फ्यूड को और ज्यादा आगे रखना चाहेंगे .जिस वजह से इस मैच में केविन ओवेंस को इस मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है, ताकि वो अपने बेबीफेस करैक्टर को और आगे ले जा सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>थ्योरी vs मुस्तफा अली (<span class="Y2IQFc" lang="en">United States Championship Match</span>)</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने रिटर्न के बाद से अली ने अपनी रिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है. इसके अलावा थ्योरी लगातार अपनी माइक स्किल्स और इन रिंग वर्क से सबको अपना फैन बना रहा हैं. उन्होंने हाल में ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है. ऐसे में WWEउन्हें एक लंबा रन दे सकते है, ताकि वो खुद को एक मेन इवेंट स्टार के रूप में साबित कर सके.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;बॉबी लैश्ले vs ओमोस और MVP (हैंडीकैप मैच)</strong><br />&nbsp;<br />बॉबी लैश्ले और ओमोस के बीच काफी समय से फ्यूड चल रहा है. इसके अलावा WWE आने वाले समय में दोनों को और ज्यादा अच्छी स्टोरीलाइन में बुक करना चाहता है. जिसमे ओमोस एक हील के रूप में नजर आ सकते है. इसके अलावा बॉबी लैश्ले एक बेबीफेस टर्न ले सकते हैं. जिस वजह से WWE इस मुकाबले में ओमोस को जीत के लिए बुक कर सकता है और इस मैच मुकाबले में जीत के बाद ये दोनों ही स्टार्स अलग-अलग फ्यूड में दिखाई दे सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन vs ऐज, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली (<span class="Y2IQFc" lang="en">Mixed Tag Team Match</span>)</strong></p> <p style="text-align: justify;">फैंस की निगाह इस समय इस मैच पर ज्यादा टिकी हुई है. हील टर्न के बाद से ऐज लगातार अपने करैक्टर को बेहतर कर रहे है. हाल में ही उन्होंने एक ग्रुप भी बनाया है. जिसमे &nbsp;डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली &nbsp;जैसे स्टार्स हैं. अब इनका मुकाबला एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन से होना है. ऐसे में इस मुकाबले में ऐज को जीत मिल सकती है. WWE इस मुकाबले में किसी और स्टार के इंटरफेयर को दिखा सकता है, जिसकी मदद से ऐज को जीत मिल सकती हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>बियांका ब्लेयर vs असुका vs बैकी लिंच (Triple Threat Match for the Raw Women's Championship)</strong></p> <p style="text-align: justify;">Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए WWE ने ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया है. इस मुकाबले में तीनों ही स्टार्स कमाल दिखा सकती हैं. &nbsp;असुका और बैकी लिंच भी चैंपियन बनने का दम रखती है. इसके अलावा बियांका ब्लेयर हाल में ही चैंपियन बनी है. ऐसे में चैंपियन के वो अपने करैक्टर को और ज्यादा बेहतर कर सकती है. इस वजह से WWE इस मुकाबले में उन्हें ही जीत के लिए बुक कर सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस (Hell in a Cell Match)</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोडी रोड्स के रिटर्न के बाद से उन्हें मेन इवेंट स्टार के रूप में बुक किया गया है. वो अपने बेबीफेस करैक्टर में काफी ज्यादा ओवर भी हैं. ऐसे में WWE उन्हें इस मैच में जीत के लिए बुक कर सकती है. और इस मुकाबले के बाद वो सैथ के साथ अपने फ्यूड को खत्म कर सकते हैं और WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेन्ज कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/0u9PslJ Pant की कप्तानी देखकर मुझे कई बार अपना सिर खुजलाना पड़ा', जानें किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/TUH5j16 2022: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने युवा क्रिकेटरों को लेकर दी खास सलाह, बोले - 'प्लेयर का 360 डिग्री होना जरूरी'</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8