
<p>IPL का 15वां सीजन अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. पहले मुकाबले में चार बार की IPL चैंपियन का सामना दो बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स से है. ये दोनों टीमें पिछले सीजन के फाइनल में भिड़ी थी, जहां CSK ने KKR को हराकर अपना चौथा टाइटल हासिल किया था.</p> <p>अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें CSK की टीम हावी रही है. CSK ने 18 बार KKR को हराया है, जबकि KKR ने केवल 9 बार CSK को मात दी है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का बेनतीजा रहा है.</p> <p><strong>दोनों टीमों के बीच मुकाबले के कुछ खास आंकड़े:</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">KKR के खिलाफ CSK का सर्वोच्च स्कोर 220 और न्यूनतम स्कोर 55 है.</li> <li style="text-align: justify;">CSK के खिलाफ KKR का सर्वोच्च स्कोर 202 और न्यूनतम स्कोर 61 है.</li> <li style="text-align: justify;">कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना (610) ने बनाए हैं, जबकि चेन्नई के खिलाफ कोलकाता के लिए यह रिकॉर्ड आंद्रे रसेल (284) के नाम दर्ज है.</li> <li style="text-align: justify;">KKR के खिलाफ CSK के लिए सर्वोच्च स्कोर फाफ डु प्लेसिस (95) ने बनाया है, जबकि CSK के खिलाफ KKR के लिए यह रिकॉर्ड मनविंदर बिस्ला (92) के नाम दर्ज है.</li> <li style="text-align: justify;">कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा (20) ने लिए हैं, वहीं चेन्नई के खिलाफ कोलकाता के लिए सुनील नरेन (20) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.</li> </ul> <p><strong>चेन्नई की स्क्वॉड:</strong> रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेश दीक्षाना, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, श्री हरि निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.</p> <p><strong>कोलकाता की स्क्वॉड:</strong> आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: 'विवाद' नहीं 'प्रैंक' था राजस्थान रॉयल्स में कल हुआ पूरा घटनाक्रम, इस फेक ऑडिशन वीडियो के साथ खुला राज " href="
https://ift.tt/w4JPtgW;" target="">IPL 2022: 'विवाद' नहीं 'प्रैंक' था राजस्थान रॉयल्स में कल हुआ पूरा घटनाक्रम, इस फेक ऑडिशन वीडियो के साथ खुला राज </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OyATIn7
comment 0 Comments
more_vert