<p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"></span>Engineers India Limited Recruitment 2022:</strong> इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने 7 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है. जिन पदों को भरा जाना है उनमे उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक के पद शामिल हैं. जो उम्मीदवार नौकरी की तलाश में हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) 22.02.2022 है.<br /><br /><span class="gmail_default"></span><strong>ये है रिक्ति विवरण</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li><span class="gmail_default"></span>डिप्टी जनरल मैनेजर- 2 पद<span class="gmail_default">.</span></li> <li>असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 1 पद<span class="gmail_default">.</span></li> <li>सीनियर मैनेजर और मैनेजर - 4 पद<span class="gmail_default">.</span></li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"><a title="UP Election: ‘मैं 17 साल की थी तब से BJP से जुड़ी’, पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर स्वाति सिंह ने और क्या-क्या कहा" href="
https://ift.tt/IKWTcVZw2" target="_blank" rel="noopener">UP Election: ‘मैं 17 साल की थी तब से BJP से जुड़ी’, पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर स्वाति सिंह ने और क्या-क्या कहा</a></span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"></span>आवश्यक पात्रता मानदंड</strong><br />अधिसूचना (Notification) के अनुसार उम्मीदवारों के पास पूर्ण बीई/बी टेक/बीएससी (इंजी) की डिग्री केमिकल इंजीनियरिंग में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ होनी चाहिए.<span class="gmail_default"> </span>उम्मीदवारों को कम से कम 8 से 19 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. ये अनुभव हाइड्रोकार्बन रिफाइनरी / पेट्रोकेमिकल प्लांट के प्री कमीशनिंग / कमीशनिंग / संचालन में होना चाहिए.<br /><br /><strong><span class="gmail_default"></span>आयु सीमा<br /></strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>उप महाप्रबंधक- आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 47 वर्ष होनी चाहिए.</li> <li>सहायक महाप्रबंधक- आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 44 वर्ष होनी चाहिए.</li> <li>वरिष्ठ प्रबंधक - आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.</li> <li>प्रबंधक - आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 36 वर्ष होनी चाहिए.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"></span>ये है चयन प्रक्रिया<br /></strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"></span>इस प्रकार करें आवेदन<br /></strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">आवेदन करने के लिए ईआईएल वेबसाइट यानी
https://ift.tt/ui2mdtWeN पर करियर लिंक पर जाएं.</li> <li style="text-align: justify;">वेबसाइट पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.</li> <li style="text-align: justify;">ऑनलाइन फॉर्म भरें.</li> <li style="text-align: justify;">आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.</li> </ul> <p><strong><span class="gmail_default"><a title="MECON Recruitment 2022: मेकॉन लिमिटेड द्वारा की जा रही कई पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी" href="
https://ift.tt/xALP0OVUr" target="_blank" rel="noopener">MECON Recruitment 2022: मेकॉन लिमिटेड द्वारा की जा रही कई पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी</a></span></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert