UP Election 2022: समाजवादी पार्टी की 12 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, बीएसपी के बागी विधायक को भी टिकट
<p style="text-align: justify;"><strong>Smajwadi Party candidates:</strong> यूपी चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में जुटे हैं. इसके लिए रोजाना अलग-अलग सीटों पर लिस्ट जारी की जा रही है. अब समाजवादी पार्टी ने अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 12 उम्मीदवारों का नाम है. इस लिस्ट में बीएसपी के बागी होकर सपा में शामिल होने वाले विधायक असलम राईनी को श्रावस्ती से टिकट दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल</strong><br />समाजवादी पार्टी की इस नई लिस्ट में राजबरेली से आरपी यादव, चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, मनिकापुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईस चंद्र शुक्ला, जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राममगन रावत, मटेरा से मोहम्मद रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खान, भिग्ना से इंद्राणि वर्मा और श्रावस्ती से मो. असलम राईनी को उम्मीदवार बनाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की अपनी एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें लखनऊ की सीटें भी शामिल थीं. लिस्ट में अनुराग भदौरिया, पूजा शुक्ला और गोमती यादव जैसे नाम शामिल थे. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में मतदान होगा. जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से हो जाएगी. वहीं 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा. इसके बाद 10 मार्च को अन्य सभी राज्यों के साथ यूपी के चुनाव नतीजे भी सामने आएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी" href="https://ift.tt/ql3h96Kc5" target="">UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: क्या UP में चुनाव लड़ेंगी या अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी? बंगाल की CM ने किया खुलासा " href="https://ift.tt/n0XovLFAH" target="">UP Election 2022: क्या UP में चुनाव लड़ेंगी या अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी? बंगाल की CM ने किया खुलासा </a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert