Budget 2022: बजट को लेकर कांग्रेस नेता Manish Tewari बोले- आने वाले दिनों में बढ़ेगी महंगाई, क्रिप्टोकरेंसी पर कसा तंज
<p style="text-align: justify;"><strong>Manish Tewari News:</strong> कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने आम बजट (Budget 2022) को लेकर बड़ा बयान दिया है. 'एबीपी न्यूज़' के खास कार्यक्रम 'बजट कॉन्कलेव' में उन्होंने कहा कि, "इस बजट से महंगाई कम होने की कोई संभावना नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ेगी." इसके अलावा सरकार के 60 लाख नौकरियां देने के वादे पर सवाल उठाए. क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स को लेकर मनीष तिवारी ने एक कहावत के जरिए मोदी सरकार पर तंज कसा. हालांकि पंजाब की राजनीति को लेकर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसानों को लेकर यह बोले तिवारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">जब मनीष तिवारी से पूछा गया कि सरकार ने इस बजट में किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है तो उन्होंने कहा कि, "अगर ऐसा होता तो किसान सरकार की वाहवाही करते. अगर मोदी सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है तो किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर 15 महीनों तक धरना क्यों देना पड़ा?" </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jan Man Dhan e-Conclave Live Updates: सीताराम येचुरी बोले- हम बजट बनाते तो सरकारी निवेश बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर फोकस होता" href="https://ift.tt/JYM6F2CrD" target="">Jan Man Dhan e-Conclave Live Updates: सीताराम येचुरी बोले- हम बजट बनाते तो सरकारी निवेश बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर फोकस होता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रिप्टोकरेंसी पर यह बोले कांग्रेस नेता</strong></p> <p style="text-align: justify;">बजट में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के एलान पर जब मनीष तिवारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है 'घोड़े से पहले गाड़ी लगा देना'. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में पहले कानून लाना चाहिए, उसके बाद टैक्स की बात हो. बातचीत के दौरान मनीष तिवारी ने यह भी स्वीकार किया कि विपक्ष इस वक्त कमजोर है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब की राजनीति पर यह बोले</strong></p> <p style="text-align: justify;">मनीष तिवारी से जब पूछा गया कि पंजाब में वह किसके साथ हैं नवजोत सिंह सिद्धू या फिर चरणजीत सिंह चन्नी? इस पर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ हैं. इसके अलावा सीएम के चेहरे को लेकर मनीष तिवारी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि जनता विधायक सुनती है और विधायकों का काम मुख्यमंत्री चुनना होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Punjab Election 2022: पंजाब में कौन होगा कांग्रेस का CM चेहरा? राहुल गांधी इस दिन कर सकते हैं नाम का ऐलान" href="https://ift.tt/orbTdpEky" target="">Punjab Election 2022: पंजाब में कौन होगा कांग्रेस का CM चेहरा? राहुल गांधी इस दिन कर सकते हैं नाम का ऐलान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert