MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Election Result 2022: योगी जीते, चन्नी और धामी हारे, एक क्लिक में जानें पांचों राज्यों के दिग्गजों में किसे मिली जीत और किसे हार

india breaking news
<p style="text-align: justify;">पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. बीजेपी को चार राज्यों में भारी जनसमर्थन मिला है. वहीं पंजाब में झाड़ू करिश्माई जीत की तरफ आगे बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज की है. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद की ही सीट नहीं बचा सके हैं. वहीं पंजाब में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों से हार का सामना करना पड़ा है.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से चुनाव जीत गए हैं. सीएम योगी ने 1 लाख 2 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.</li> <li style="text-align: justify;">स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 36346 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने इस सीट से 66947 वोटों के साथ जीत दर्ज की है.</li> <li style="text-align: justify;">अमृतसर ईस्ट से शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया 14,408 मतों के अंतर से हार गए हैं, पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इतिहास रचने के करीब है.</li> <li style="text-align: justify;">पंजाब में धुरी सीट से आप के सीएम पद का चेहरा भगवंत मान ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. भगवंत मान 58,206 मतों के अंतर से चुनाव जीते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से 6,750 मतों के अंतर से हार गए हैं. ये सीट बिक्रम सिंह मजीठिया के भी चुनाव लड़ने के चलते हॉट सीट मानी जा रही थी.</li> <li style="text-align: justify;">पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 वोटों के अंतर से हार गए. कैप्टन ने ट्वीट कर लिखा, "मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं.</li> <li style="text-align: justify;">पंजाब के मोगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद को आप की डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20,000 से अधिक मतों से हराया है.</li> <li style="text-align: justify;">पंजाब में काग्रेस का सीएम फेस और मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों सीटों से हार का सामना कना पड़ा है.&nbsp;चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब दोनों ही सीटों से हार गए हैं. चन्नी को भदौर सीट से 26409 वोट मिले. चमकौर साहब से चन्नी को 62306 वोट मिले.</li> <li style="text-align: justify;">पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 6951 मतों से हार मिली है. पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 33175 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 40175 वोट मिले.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत लालकुआं सीट से हार गए हैं. हरीश रावत को 28251 वोट ही मिले. वहीं बीजेपी लीड मोहन सिंह बिष्ट को 44851 वोट मिले हैं. उन्होंने हरीश रावत को शिकस्त दी है.</li> <li style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी के टिकट पर गंगोत्री से चुनाव लड़े कर्नल अजय कोठियाल चुनाव हार गए हैं. उन्हें महज 5998 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के सुरेश सिंह चौहान जीते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">उत्तराखंड की हरिद्वार शहर सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को लगभग 14,000 वोटों से हराया है.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">BJP के मौजूदा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पंगेजाम शरतचंद्र सिंह के खिलाफ हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से 17,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है.</li> <li style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह थौबल सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 15085 वोट मिले हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 12542 वोट मिले.</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ेंः&nbsp;<a title="कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?" href="https://ift.tt/xOX4zbR" target="">कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत" href="https://ift.tt/iPrRu21" target="">UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम&nbsp;</a><a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/FrDGkC0" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a><a title="UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत" href="https://ift.tt/iPrRu21" target="">&nbsp;की जीत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6Qm415W