तेजस्वी यादव ने बेतिया मामले पर सरकार को घेरा, बोले- राज्य में फैल चुकी प्रशासनिक अराजकता, नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार
<p style="text-align: justify;">बिहार के बेतिया जिले में पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शख्स को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी जान चली गई. गुस्साए लोगों ने जमकर उपद्रव किया. इस मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है और इस मामले की जांच की मांग उठाई है. इसके अलावा उन्होंने प्रशासन पर अराजकता फैलाने का भी गंभीर आरोप लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;">बेतिया में पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर तेजस्वी यादव ने कहा, "ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पुलिस ने थाने में पीट-पीटकर कई लोगों को जान से मारने का काम किया है. बिहार में पूरी तरह प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. इसकी जांच होनी चाहिए." आरजेडी नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनसे अब बिहार नहीं संभाला जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में तानाशाही राज कायम हो गया है और प्रशासनिक अराजकता चल रही है. बेरोजगार को लाठी डंडे से मारा जा रहा है. गौरतलब है कि बेतिया जिले में डीजे बजाने को लेकर पुलिस एक शख्स को थाने लाई थी. शख्स के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर भी जमकर हंगामा किया और थाने में खड़े कई वाहनों में आग के हवालेेे कर दिया. कई थानों की पुलिस ने मौके पर जाकर भीड़ को तितर-बितर किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कर्नाटक: हिजाब पर फैसला सुनाने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा" href="https://ift.tt/rcgAEVP" target="">कर्नाटक: हिजाब पर फैसला सुनाने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: कश्मीर फाइल्स को लेकर आया गुलाम नबी आजाद का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा" href="https://ift.tt/OjRdpvy" target="">Jammu Kashmir: कश्मीर फाइल्स को लेकर आया गुलाम नबी आजाद का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert