
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था. भारतीय पिचों पर शानदार रिकॉर्ड के चलते उन्हें रिटेन किया गया था. लेकिन अब मोईन अली को लेकर ही CSK कैंप में टेंशन चल रही है. दरअसल यह खिलाड़ी अब तक टीम के अभ्यास सत्र से नहीं जुड़ पाया है. चेन्नई की टीम मोईन अली के भारत आने का इंतजार कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">34 वर्षीय मोईन यूके में भारतीय दूतावास से अपने डॉक्यूमेंट्स के क्लियर हो जाने का इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया है, 'मोईन ने 28 फरवरी को ही वीज़ा के लिए अप्लाई कर दिया था. उनकी अप्लीकेशन को जमा हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं. वह भारत में लगातार आते-जाते रहते हैं इसके बावजूद उनकी यात्रा के कागज उन्हें नहीं दिए जा रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने हमसे कहा है कि पेपर मिलते ही वह अगली फ्लाइट से भारत पहुंच जाएंगे.'</p> <p style="text-align: justify;">काशी विश्वनाथन कहते हैं, 'BCCI ने भी इस मामले में हमारी मदद की है. उम्मीद है कि सोमवार तक मोईन को ट्रेवल डॉक्यूमेंट मिल जाएंगे.'</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि धोनी की कमान में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले कुछ हफ्तों से सूरत शहर के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में IPL की तैयारी कर रही है. टीम से लगभग सभी खिलाड़ी जुड़ चुके हैं. IPL की शुरुआत चेन्नई और कोलकाता के बीच मुकाबले से ही होनी है. दोनों के बीच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस " href="
https://ift.tt/saYxJUm" target="">Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें " href="
https://ift.tt/zXO7ZjU" target="">एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, </a><a title="होली" href="
https://ift.tt/cTdqEV7" data-type="interlinkingkeywords">होली</a><a title="एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें " href="
https://ift.tt/zXO7ZjU" target=""> के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert