'भगवंत मान पंजाब के सभी मंत्रियों को टारगेट देंगे और अगर पूरा नहीं हुआ तो...', अरविंद केजरीवाल ने दी नसीहत
<p style="text-align: justify;">पंजाब में आज सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की बैठक हुई. मोहाली में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/uoEtepz" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> सभी मंत्रियों को टारगेट दिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''कैबिनेट में जिन-जिन मंत्रियों को कल शपथ दिलाई गई थी. मैं उनको बधाई नहीं, शुभकामनाएं दूंगा. प्रार्थना करूंगा कि जो भी जिम्मेदारी दी गई है, वो जिम्मेदारी लगन, इमानदारी और मेहनत के साथ पूरी करेंगे. एक-एक व्यक्ति पर लोगों की निगाहें हैं. समय कम है. अभी-अभी मान ने कहा कि 75 साल हमलोगों ने खराब कर दिए. अब टाइम कम है.''</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मान साहब हर एक मंत्री को टारगेट देंगे, समय निर्धारित किया जाएगा. रात दिन काम करना पड़ेगा. खूब मेहनत करना पड़ेगा. काम पूरा नहीं होगा तो जनता कहेगी इस मंत्री को बदलो, दूसरे मंत्री को लेकर आओ. हो सकता है तब थोड़ा बुरा लगे लेकिन मजबूरी है. काम तो करना पड़ेगा, टारगेट पूरे करने पड़ेंगे. किसी को चंडीगढ़ में नहीं बैठना है. लोगों को घोड़ा-गाड़ी की आदत पड़ जाती है. 24 घंटे जनता के बीच में रहना है.'' </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''मैंने सुना कि कुछ जो मंत्री नहीं बन पाए वो खुश नहीं हैं, हमारे 92 विधायक हैं, 17 मंत्री ही बन सकते हैं, आप खुदको मंत्री से कम ना समझें. अलग अलग इच्छाओं को ना रखें. एक टीम की तरह काम करें. सबको जिम्मेदारी मिलेंगी, जो भी भगवंत मान आपको जिम्मेदारी दें उसे पूरा करें. आप में से कुछ ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि विधायक बनेंगे, कुछ ने बड़े बड़े लोगों को हराया, लेकिन घमंड मत करना.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="गोवा में मुख्यमंत्री के नाम पर कब लगेगी मुहर? प्रमोद सावंत ने बताया" href="https://ift.tt/AEhjvko" target="">गोवा में मुख्यमंत्री के नाम पर कब लगेगी मुहर? प्रमोद सावंत ने बताया</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert