MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

NPS Pension: 10 हजार रुपए हर महीने करें निवेश, 1.5 लाख रुपया मिलेगी पेंशन

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>National Pension System Calculator :</strong> नौकरीपेशा सहित हर तरह की प्राइवेट जॉब्स करने वाला कर्मचारी आज महंगाई के दौर में अपना खर्चा नहीं चला पा रहा है. अच्छा पैसा कमाने तक उसकी 30 साल उम्र हो जाती है. इसलिए अब आपको टैंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसे प्लान के बारे में जानकारी दे रहे है जिसमें निवेश करने पर आपको बेहतर पेंशन मिलेगी. जिससे आपका बुढ़ापा और अच्छे से कटेगा. इस प्लान का नाम नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) है, जो कि एक सरकारी पेंशन योजना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें प्लानिंग&nbsp;</strong><br />आप नौकरी करते है तो समय रहते ही रिटायरमेंट के लिए फाइनेंशियल प्&zwj;लानिंग जरूर कर लेनी चाहिए. बहुत से लोग हें जो नौकरी के शुरूआती सालों में रिटायरमेंट को देखते हुए अपनी पेंशन प्लानिंग नहीं कर पाते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर महीने 10,000 रुपए बचाए</strong><br />अगर आप 35 साल या ज्&zwj;यादा उम्र के है तो आपको अपने भविष्य की चिंता होगी. 30 की उम्र को पार कर चुके है, तो सरकार की इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते है. अगर इस योजना को आप 30 की उम्र लेते हैं तो 60 की उम्र तक यानी अगले 30 साल तक आपको हर महीने 10,000 रुपए निवेश करना होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतना मिलेगा रिटर्न&nbsp;</strong><br />आपके द्वारा 30 साल में हुआ कुल निवेश 36 लाख रुपए हो जाएगा. कुल निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी ही मान लें तो कुल कॉर्पस 2.28 करोड़ रुपए होगा. इसमें से 40 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदते हैं और एन्युटी रेट 8 फीसदी सालाना हो तो 60 की उम्र के बाद हर महीने 60 हजार रुपये पेंशन बनेगी. वहीं लंप सम वैल्&zwj;यू 1.37 करोड़ होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SWP में लगाएं लंप सम वैल्&zwj;यू</strong><br />अब इस लंप सम वैल्&zwj;यू को म्&zwj;यूचुअल फंड के सिस्&zwj;टमैटिक विद्ड्रॉल प्&zwj;लान (SWP) &nbsp;में निवेश कर सकते हैं. SWP में अनुमानित रिटर्न 8 फीसदी सालाना हो सकती है. 1 साल पर ब्&zwj;याज 10.96 लाख होगा. इसे साल के 12 महीनों में बांट दें तो मंथली 91,333 रुपये आपकी इनकम हो जाएगी. एन्&zwj;यूटी से 60 हजार रुपये महीना और SWP से 91 हजार रुपये महीना. यह कुल मिलका करीब 1.50 लाख रुपये महीना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amber Protein Industries: 7 से 318 रुपया पर पहुंचा ये शेयर, 1 लाख के बने 43 लाख रुपये, निवेशकों को मिला धमाकेदार रिटर्न" href="https://ift.tt/WZrdJEo" target="">Amber Protein Industries: 7 से 318 रुपया पर पहुंचा ये शेयर, 1 लाख के बने 43 लाख रुपये, निवेशकों को मिला धमाकेदार रिटर्न</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Domestic Airfare Update: एक सितंबर से महंगा हो सकता है हवाई सफर? एयरलाइंस तय करेंगी घरेलू उड़ान का किराया" href="https://ift.tt/LAfF5q0" target="">Domestic Airfare Update: एक सितंबर से महंगा हो सकता है हवाई सफर? एयरलाइंस तय करेंगी घरेलू उड़ान का किराया</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GzIuxA9