द कश्मीर फाइल्स पर CM केजरीवाल के बयान के खिलाफ BJP यूथ का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या
<p style="text-align: justify;">दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए भाषण के खिलाफ बीजेपी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 40 से 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. अगर मुख्यमंत्री निवास की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत दी जाएगी तो पुलिस लीगल एक्शन लेगी.</p> <p style="text-align: justify;">तेजस्वी सूर्या ही इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी इन बैरिकेड को तोड़कर आगे निकल गए. वॉटर कैनन चलने के बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केजरीवाल का विवादित बयान</strong><br />फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में बीजेपी नेताओं की टैक्स फ्री की मांग को लेकर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था कि इसे यूट्यूब पर डाल दो जिससे सब लोग फ्री ही देख लेंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा था कि कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और बीजेपी नेताओं को पोस्टर लगाने के लिए काम दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अभी तक 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. इस फिल्म पर हो रही राजनीति को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस फिल्म की कमाई को कश्मीरी पंडितो को दे देना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/uVE2kwX Board Paper Leak: इन 24 जिलों में रद्द हुई 12वीं क्लास की अंग्रेजी की परीक्षा, सरकार ने बताई यह वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/demand-for-cancellation-of-bail-of-lakhimpur-kheri-case-accused-ashish-mishra-sc-asks-up-government-to-clarify-its-stand-ann-2091553">लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग, SC ने यूपी सरकार से रुख स्पष्ट करने को कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Oot7skl
comment 0 Comments
more_vert