<p style="text-align: justify;"><strong>Films Dedicated To Lord Ganesha:</strong> इस समय पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आते हैं. बॉलीवुड सितारों की बात की जाए तो गणपति बप्पा और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का रिश्ता काफी पुराना रहा है. गणेश उत्सव पर कई फिल्में बनी हैं, जिनमें बप्पा की महिमा बताई गई है. चलिए बताते हैं आपको उन्हीं फिल्मों के नाम..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारा दोस्त गणेशा:</strong> इस फिल्म (Hamara Dost Ganesha) को कार्टून नेटवर्क पर रिलीज किया था, जिसमें बाल गणेश से जुड़े रोमांचक किस्सों को दिखाया गया था. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर यूट्यूब पर भी दिखाया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाल गणेश:</strong> गणेश जी के बचपन को दिखाने वाली इस फिल्म (Bal Ganesh) में उनकी शरारतों को भी दिखाया गया है. मोदक से उनका प्यार और चूहों संग उनकी मस्ती को देख बच्चों ने फिल्म को काफी एन्जॉय किया था. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माय फ्रेंड गणेशा:</strong> यह फिल्म (My Friend Ganesha) साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिखाया गया था कि गणेश जी किस तरह बच्चों की मदद करते हैं. फिल्म की ना सिर्फ कहानी को बच्चों ने पसंद किया बल्कि इसका एक गाना ओ माय फ्रेंड गणेशा काफी पॉप्युलर हुआ था. फिल्म की लोकप्रियता देख बाद में इसके तीन भाग रिलीज किए गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महा गणेशा:</strong> यह फिल्म (Maha Ganesha) पिछले साल यानी 2021 में गणेश चतुर्थी के समय ही रिलीज हुई थी. फिल्म में भगवान गणेश को अलग-अलग अवतारों में दिखाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि इन फिल्मों में बाकी किरदारों को छोड़ गणेश जी को एनीमेशन में दिखाया गया था. वैसे इसके अलावा भी कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जो गणपति बप्पा पर आधारित रही हैं. उनमें गणेश उत्सव को धूम-धाम से मनाते हुए भी दिखाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ciW98Cv फिल्म की रिलीज से चंद दिनों पहले इतना बड़ा फैसला ले रहे थे करण जौहर ? प्रोडक्शन कंपनी ने नहीं दी इजाजत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/R5JzELl Kashmir Files के ऑस्कर की रेस में शामिल होने से खुश हैं पल्लवी जोशी, कहा- मैं इसे लेकर बहुत पजेसिव हूं..</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vIL16Wf
comment 0 Comments
more_vert