<p style="text-align: justify;"><strong>Moeen Ali to lead England in Pakistan T20 Series:</strong> इंग्लैंड क्रिकेट टीम सितंबर में सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच 20 सितंबर से सात मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर मोईन अली इंग्लैंड की टी20 टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. वहीं नियमित कप्तान जोस बटलर इस सीरीज में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं होंगे. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इंग्लैंड के घरेलू 100 बॉल वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में जोस बटलर चोटिल हो गए थे. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जोस बटलर पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह मोईन अली को कप्तानी मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>17 साल बाद पाकिस्तान में खेलेगी इंग्लिश टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी. इससे पहले इंग्लिश टीम ने 2005 में पाकिस्तान में कोई सीरीज खेली थी. </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि इंग्लैंड को पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इंग्लैंड बोर्ड ने उस समय दौरा कैंसिल कर दिया था. हालांकि, कुछ दिनों के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने कहा था कि उनकी टीम 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इयोन मोर्गन की जगह जोस बटलर को मिली थी कप्तानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि इंग्लैंड को 2019 वनडे विश्व कप जिताने वाले इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद स्टार ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि, बटलर नियमित कप्तान बनने के बाद से अब तक पहली सीरीज जीत की तलाश में हैं. वहीं जो रूट के बाद बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कमान मिली थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/0YQyWwf Cup: भारत और पाकिस्तान पर ICC का बड़ा एक्शन, इस बात को लेकर ठोका तगड़ा जुर्माना</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/6FJy0O4 Cup: भारत की टी20 टीम में ऋषभ पंत के लिए नहीं है कोई जगह? पूर्व चयनकर्ता ने बताया कारण</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GzIuxA9
comment 0 Comments
more_vert