MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Filmfare Awards: 2022: रणवीर सिंह ने खुद को और विक्की कौशल को बताया 'मामाज बॉय', कहा 'दीपिका-कैटरीना हमारी औकात से बाहर...

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ranveer Singh On Marrying Deepika:</strong> बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी जबरदस्त एनर्जी, एक्टिंग और अतरंगी फैशन सेंस को लेकर जाने जाते हैं. फिल्मों में अपनी अदाकारी से वह हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में उन्हें एक इवेंट को होस्ट करते देखा गया, जहां उन्होंने हर किसी को खूब एंटरटेन किया. रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने मुंबई में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 (Vicky Ranveer in filmfare awards) को अपने अंदाज में होस्ट किया. इसी दौरान रणवीर सिंह ने अवॉर्ड नाइट में अपनी शादी पर ऐसा जोक मारा जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए. सबसे मजेदार बात यह है कि रणवीर ने अपने जोक में विक्की कौशल को भी शामिल कर लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'दीपिका और कैटरीना हैं रणवीर-विक्की के औकात से बाहर'!</strong><br />रणवीर सिंह ने विक्की का जिक्र करते हुए कहा, 'हम दोनों अपने फेयरीटेल में जी रहे हैं. लोग हमें बोलते थे, वो (दीपिका और कैटरीना) हमारी औकात से बाहर हैं.' बता दें कि रणवीर यहां दीपिका पादुकोण और <a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/G5oFKZn" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> को लेकर बात कर रहे हैं. उनका यह बयान इस समय चर्चा में बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'एक जैसे हैं रणवीर और विक्की'</strong><br />रणवीर सिंह ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि वह और विक्की कौशल एक जैसे हैं. उनके मुताबिक, 'विक्की और मैं दोनों ही मामाज बॉय हैं. हम दोनों ही करण जौहर की फिल्म तख्त में भाई बनने वाले थे. आखिरकार हम दोनों ही डॉर्क और हैंडसम हैं'.</p> <p style="text-align: justify;">बात इस अवॉर्ड फंक्शन की करें तो, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. वहीं, फिल्म '83' के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर, कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस, विष्णु वर्धन को फिल्म 'शेरशाह' के लिए बेस्ट डायरेक्टर और विक्की कौशल को फिल्म 'सरदार ऊधम' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स के अवॉर्ड से नवाजा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/lS8oenU Surgery: जानें पिछले दो सालों से किस बीमारी से जूझ रही थीं राखी सावंत ? अब करवाई है सर्जरी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/DtPdQIN संग ब्रेकअप के बाद Ankita Lokhande की लाइफ में ऐसे हुई थी Vicky Jain की एंट्री, फिर यूं शुरू हुई लव स्टोरी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vIL16Wf