<p style="text-align: justify;"><strong>Cheap Flight Ticket Offer by this Airlines:</strong> कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद हम सभी की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. कोरोना के कारण देश में की बार लॉकडाउन (Lockdown Due to Pandemic) लगाना पड़ा. इस कारण करोवार और एविएशन इंडस्ट्री (Loss due to Corona in Aviation Industry) पर बहुत बुरा असर पड़ा है. साल 2021 में कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण प्रोग्राम (Corona Vaccination Program) की शुरुआत की.</p> <p style="text-align: justify;">लेकिन, कई ऐसे लोग हैं जो अभी भी टीका लगवाने से हिचक रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन लगवाने की जागरूकता बढ़ाने के लिए एयरलाइंस बड़ी छूट (Airlines Offer for Corona vaccinated Passengers) का ऑफर दे रही है. अगर आप अगले कुछ दिनों में फ्लाइट की टिकट (Flight Ticket Booking) बुक कराते हैं तो आपको इसका लाभ मिल सकता है. जानते हैं इस छूट के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर मिलेगी इतनी छूट</strong><br />आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लगभग सारे देश में गाइडलाइन (Corona Guidelines) एक ही है. अगर आपको कोरोना की वैक्सीन ले रखी है तो आप IndiGo की वैक्सीन ले सकती है. आपको एयरलाइंस की तरफ से 10 प्रतिशत की बड़ी छूट दी जाएगी. इस छूट की खास बात ये है कि आपको इसके दोनों डोज लेना जरूरी नहीं है. केवल एक डोज (First Dose of Corona Vaccine) के बाद भी आप इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 'VAXI FARE' ऑप्शन का चुनाव करना होगा. इसके साथ ही इस ऑफर का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आपकी यात्रा की तारीख 15 दिन बाद की हो. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">All vaccinated and ready to travel? Book with Vaxi Fare to make the most of your trip. Know more <a href="
https://ift.tt/1GaTfPI> <a href="
https://twitter.com/hashtag/LetsIndiGo?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LetsIndiGo</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/Aviation?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Aviation</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/Vaccination?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Vaccination</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/VaxiFare?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#VaxiFare</a> <a href="
https://t.co/GBwy9EOgtV">
pic.twitter.com/GBwy9EOgtV</a></p> — IndiGo (@IndiGo6E) <a href="
https://twitter.com/IndiGo6E/status/1488466339597455365?ref_src=twsrc%5Etfw">February 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि कोरोना की बड़ा मार Aviation इंडस्ट्री पर पड़ी है. ऐसे में दोनों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए और कोरोना से जल्द मुक्ति के लिए एयरलाइंस अलग-अलग ऑफर्स लेकर आती रहती है. इससे पहले Go First भी ग्राहकों के लिए ऐसे ऑफर्स (Go First Offer for Vaccinated Passengers) लेकर आती रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Mw4Eov9 Market Tips: शेयर बाजार में करना चाहते हैं निवेश, इन गलतियों को करने से बचें, नहीं होगा कई नुकसान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/P85S3Va Education Plan: बढ़ती महंगाई के साथ करना चाहते हैं बच्चों के पढ़ाई की प्लानिंग, इस तरह खर्चे करें Calculate</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert