<p style="text-align: justify;"><strong>Raj Anadkat Ranveer Singh:</strong> तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) फेम टप्पू उर्फ राज अंदकत (Raj Anadkat) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. तारक मेहता शो से ब्रेक ले चुके राज अंदकत इन दिनों वैकेशन पर मौजूद हैं. हाल ही में राज अंदकत ने बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर (Ranveer Singh) सिंह के साथ एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही राज अंदकत ने यह बताया है कि वह रणवीर के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए काम करने जा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">दुबई में फैमिली के साथ फुरसत के पल बिता रहे राज अंदकत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जिसकी वजह से टप्पू यानी राज अंदकत सुर्खियां भी बटोरते रहते हैं. इस बीच राज अंदकत ने हिंदी फिल्मी के दमदार कलाकार रणवीर सिंह के साथ लेटेस्ट फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस फोटो के साथ राज अंदकत ने कैप्शन देते हुए लिखा है कि अपने आप को शांत नहीं रख सकता क्योंकि ये मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह हैं, इनके साथ काम करने में मुझे आनंद की प्राप्ति होती है. बल्कि इनके साथ इतने बड़े प्रोजेक्ट का मैंने शूट किया है, जो कि मेरी लाइफ का सबसे स्पेशल प्रोजेक्ट. इसके बारे में बाकी की जानकारी बाद में बताऊंगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तारक मेहता शो से अलग हो सकते हैं राज अंदकत</strong><br /> <br />छोटे पर्दे के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के लिए फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब इस शो राज अंदकत के जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं. जिसका अनुमान राज अंदकत की शो से बनाई गई दूरी के आधार पर लगाया जाता है. हालांकि राज अंदकत ने अपनी शानदार अदाकारी के दम पर इस शो में खूब धमाल मचाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला" href="
https://ift.tt/pHR84E3" target="">Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी" href="
https://ift.tt/EWNYOt5" target="">Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VkrzsnU
comment 0 Comments
more_vert