<p style="text-align: justify;"><strong>Vijay Deverakonda Look From Liger:</strong> दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाइगर' (Liger) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से फिलहाल विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का चौंका देने वाला लुक सामने आ गया है. अभिनेता ने 'लाइगर' से अपने इस लुक को साझा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फिल्म से सामने आए एक्टर के इस लुक में वो बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में विजय के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइगर से आया विजय देवरकोंडा का चौंकाने वाला लुक:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'लाइगर' फिल्म से जहां विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं तो वहीं अनन्या पांडे दक्षिण फिल्मों में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. एक्टर ने अपने लुक को शेयर करने के साथ फिल्म के अपने एक्पीरियेंस को भी साझा किया है, विजय ने कैप्शन में लिखा है, 'एक फिल्म जिसने मेरा सब कुछ ले लिया. मानसिक और शारीरिक रूप से ये मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका रही है. मैंने इसके लिए अपना सब कुछ दे दिया है. जल्द आ रहा है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">A Film that took my everything.<br />As a performance, Mentally, physically my most challenging role. <br /><br />I give you everything!<br />Coming Soon<a href="
https://twitter.com/hashtag/LIGER?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LIGER</a> <a href="
https://t.co/ljyhK7b1e1">
pic.twitter.com/ljyhK7b1e1</a></p> — Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) <a href="
https://twitter.com/TheDeverakonda/status/1543090515050373120?ref_src=twsrc%5Etfw">July 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>माइक टायसन इस फिल्म से रखेंगे इंडियन सिनेमा में पहला कदम:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'लाइगर' में विजय देवरकोंडा एक मार्शल आर्ट फाइटर के किरदार में नजर आएंगे. वहीं दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन इस फिल्म में उनके प्रतिद्वंद्वी का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. माइक टायसन इस फिल्म से इंडिया सिनेमा में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. विजय देवरकोंडा के साथ-साथ माइक टायसन के चलते भी ये फिल्म काफी सुर्खियों में है. फिल्मी पर्दे पर अनन्या पांडे के साथ विजय देवरकोंडा की ऑनलाइन केमिस्ट्री देखने के लिए भी फैंस खासा उत्साहित हैं. </p> <div id="image_caption_3" class="image-caption-text caption ul_styling" data-id="3"> <div style="text-align: justify;">इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं तो वहीं धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करण जौहर फिल्म का निर्माण काम देख रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. विजय (Vijay Deverakonda), अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ फिल्म में माइक टायसन का केमियो रोल होगा, वहीं राम्या कृष्णा, रोनित रॉय, अली, मकरंद देशपांडे और विष्णु रेड्डी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. 25 अगस्त को ये फिल्म लाइगर (Liger) सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में ये फिल्म रिलीज होगी. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="Ms Marvel में फवाद खान के किरदार से उठा पर्दा, अगले एपिसोड का फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार" href="
https://ift.tt/VnPz2AW" target="">Ms Marvel में फवाद खान के किरदार से उठा पर्दा, अगले एपिसोड का फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार</a></strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला" href="
https://ift.tt/pHR84E3" target="">Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला</a></strong></div> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VkrzsnU
comment 0 Comments
more_vert