
<p style="text-align: justify;">देश में एक बहुत बड़ा वर्ग है जो असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector Worker) में काम करता है. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से इस क्षेत्र में करने वाले मजदूरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में सरकार ने इन मजदूरों की मदद के लिए ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Card Portal)की शुरुआत की है. इस पोर्टल को शुरू करने के बाद से 26 करोड़ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल (E-Shram Card Registration) पर करवाया है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को सबसे अधिक कृषि मजदूर ही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस किसानों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की छूट</strong><br />आपको बता दें कि देश के असंगठित क्षेत्र करने वाले मजदूर जैसे प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वालों, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक आदि सभी लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिलता (E-Shram Card Portal Registration) है. इस योजना का लाभ किसानों को भी दिया जाता है जिनकी खुद के खेत नहीं हैं और वह दूसरे के खेत में कृषि का काम करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस राज्य को लोगों को मिलेगा 500 रुपये का लाभ</strong><br />आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने दिसंबर 2021 में यह फैसला लिया था कि मार्च 2022 तक ई श्रम कार्ड धारकों को (E-Shram Card Holder) 500 रुपये प्रति महीने की आर्थिक मदद (Financial Help) दी जाएगी. इसके तहत सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की आर्थिक मदद जारी कर चुकी है. लेकिन, आपको बता दें कि जो लोग पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ ले रहे हैं तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगी. इसके साथ ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का निवासी होना जरूरी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/photo-gallery/business/health-insurance-before-buying-health-insurance-keep-these-things-in-mind-during-corona-covid-19-pandemic-2069578"><strong>कोरोना महामारी के दौर में हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त बरतें ये सावधानी, रखें इन बातों का खास खयाल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/aadhaar-card-link-bank-account-know-about-the-process-of-checking-aadhaar-card-attached-with-bank-account-2069514"><strong>किस बैंक अकाउंट से लिंक है आपका Aadhaar Card, जानने के लिए फॉलो करें ये आसान प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/a3pB0U6
comment 0 Comments
more_vert