<p style="text-align: justify;">अपने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस रहीं मौसमी चटर्जी बॉलीवुड के साथ ही बांग्ला फिल्मों का बड़ा नाम रहीं हैं. मौसमी का जन्म कलकत्ता में हुआ था और कहते हैं यहीं उनकी शुरूआती पढ़ाई लिखाई हुई थी. मौसमी को उनकी बेहतरीन फिल्मों, ‘अंगूर’, ‘अनुराग’, ‘दो प्रेमी’, ‘प्यासा’ और ‘स्वयंवर’ आदि के लिए आज भी याद किया जाता है. </p> <p style="text-align: justify;">मौसमी चटर्जी की जोड़ी भी अपने समय के सभी बड़े और हिट स्टार्स के साथ रही है जिनमें राजेश खन्ना से लेकर शशि कपूर और जितेंद्र से लेकर संजीव कुमार और विनोद मेहरा जैसे स्टार्स शामिल थे. मौसमी के बारे में कहा जाता है कि वो इतनी उम्दा कलाकार थीं कि इमोशनल सीन्स के दौरान बिना ग्लिसरीन लगाए रो लेती थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/1hQ4OFM" /></p> <p style="text-align: justify;">मौसमी ने इसका राज़ ज़ाहिर करते हुए बताया था कि वो इमोशनल सीन में खुद को इस कदर डुबो लेती थीं कि आंखों से आंसू अपने आप आ जाते थे. बहरहाल, आपको बता दें कि मौसमी की शादी फिल्मों में आने से पहले ही हो गई थी. मौसमी ने फिल्म प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की थी. इस शादी से मौसमी को दो बेटियां पायल और मेघा हुईं थीं. आपको बता दें कि मौसमी की लाइफ का सबसे ट्रैजिक मोमेंट तब आया जब 2019 में लंबी बीमारी के चलते उनकी बेटी पायल का निधन हो गया था. कहते हैं कि पायल को डायबिटीज की गंभीर समस्या थी.बेटी की मौत के गम ने मौसमी को गम में डुबो दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के बीच बिगड़ा बैलेंस, लाखों की भीड़ में देसी क्वीन गिरीं धड़ाम" href="
https://ift.tt/Gu6xMWj" target="">सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के बीच बिगड़ा बैलेंस, लाखों की भीड़ में देसी क्वीन गिरीं धड़ाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- मा<a title="मी आलिया भट्ट ने समारा के पोस्ट पर इस तरह किया रिएक्ट, रणबीर कपूर की भांजी ने किया था कपूर फैमिली में स्वागत" href="
https://ift.tt/SIWTw9X" target="">मी आलिया भट्ट ने समारा के पोस्ट पर इस तरह किया रिएक्ट, रणबीर कपूर की भांजी ने किया था कपूर फैमिली में स्वागत</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert