
<p style="text-align: justify;">90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) एक सिंगल मदर हैं. करिश्मा कपूर को उनकी फिल्मों की तरह पर्सनल लाइफ में भी वो मुकाम नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं. करिश्मा की शादी पहले अभिषेक बच्चन के साथ तय हुई थी, दोनों की सगाई तक हो गई थी. हालांकि, कुछ पारिवारिक मामलों के चलते यह सगाई टूट गई थी. इस घटना के बाद साल 2003 में दिल्ली के एक बिज़नेसमैन संजय कपूर से करिश्मा की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. </p> <p style="text-align: justify;">माना जा रहा था कि करिश्मा को अपना मिस्टर राइट मिल गया है, दोनों के दो बच्चे (कियान और समायरा) भी हो गए थे. हालांकि, शादी के 11 सालों बाद यानी 2014 में करिश्मा और संजय की जोड़ी भी टूट गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक के दौरान करिश्मा और संजय के बीच तूतू मैंमैं का एक लंबा दौर चला था. करिश्मा के आरोप थे कि संजय उन्हें खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं देते थे, साथ ही एक्ट्रेस ने मारपीट के संगीन आरोप भी पति पर लगाए थे. वहीं, संजय का तर्क था कि करिश्मा ने सिर्फ पैसों की लिए उनसे शादी की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/jYwTaCJ" /></p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, संजय से तलाक के बाद बतौर एलिमनी करिश्मा को मुंबई के खार इलाके में एक घर और बच्चों के लिए 14 करोड़ के बॉन्ड्स मिले थे.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन बॉन्ड्स से 10 लाख रुपए का ब्याज हर महीने करिश्मा को मिलता है. यही नहीं, संजय के घरवालों ने शादी के समय जो गहने करिश्मा को दिए थे वो भी उनसे वापस नहीं लिए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="मामी आलिया भट्ट ने समारा के पोस्ट पर इस तरह किया रिएक्ट, रणबीर कपूर की भांजी ने किया था कपूर फैमिली में स्वागत" href="
https://ift.tt/SIWTw9X" target="">मामी आलिया भट्ट ने समारा के पोस्ट पर इस तरह किया रिएक्ट, रणबीर कपूर की भांजी ने किया था कपूर फैमिली में स्वागत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="परेश रावल का अपने ही बॉस की बेटी पर आ गया था दिल, पटाने के लिए किए थे लाखों जतन" href="
https://ift.tt/xGSdzEq" target="">परेश रावल का अपने ही बॉस की बेटी पर आ गया था दिल, पटाने के लिए किए थे लाखों जतन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert