<p style="text-align: justify;"><strong>Akshay Kumar Video:</strong> बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. हर साल उनकी 4-5 फिल्में रिलीज होती हैं जो ऑडियन्स को एंटरटेन करने में कामयाब होती है. इसके अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्स भी करते हैं. अक्षय का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह बावर्ची बने नजर आ रहे हैं. अक्षय ने अपने इस किरदार को अपने ससुर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को ट्रिब्यूट दिया है. जिन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की फिल्म बावर्ची (Bawarchi) में एक कुक के किरदार में नजर आए थे. राजेश खन्ना की ये फिल्म हिट साबित हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो में अक्षय कुमार घर का सामान लेकर वापस आते हैं और परिवार के लोग उनसे अलग-अलग तरह का खाना बनाने की फरमाइश करते हैं. जिसके बाद वह सभी को कहते हैं कि वह सभी की हेल्थ का ध्यान रखते हुए बनाएंगे. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह उन्हें ये किरदार करने के लिए कहा से प्रेरणा मिली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/3IL3yjk Then And Now: 'बागी' फिल्म से Salman Khan के साथ डेब्यू करने वाली Nagma का बदला रूप, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना को दी श्रद्धांजलि</strong><br />अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बहुत ही कम अपनी जिंदगी के हीरो का किरदार स्क्रीन पर निभाने का मौका मिलता है. इस एड को करते हुए मुझे वो ही खुशी मिली. अपने दिवंगत ससुर को याद करते हुए, जिनके बावर्ची में आइकॉनिक किरदार से मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरणा मिली.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Very rarely do we get a chance in life to play our hero on screen! Is <a href="
https://twitter.com/hashtag/ad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ad</a> ko karte huye mujhe wohi khushi mili. Fondly remembering my late father-in-law whose iconic character in Bawarchi inspired me to do this. 🙌 <a href="
https://twitter.com/FortuneFoods?ref_src=twsrc%5Etfw">@FortuneFoods</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/FortuneSoyaHealthOil?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FortuneSoyaHealthOil</a> <a href="
https://ift.tt/3u5ZXbD> — Akshay Kumar (@akshaykumar) <a href="
https://twitter.com/akshaykumar/status/1486919780213084160?ref_src=twsrc%5Etfw">January 28, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स</strong><br />अक्षय कुमार का ये वीडियो देखने के बाद कुछ फैंस ने मजेदार कमेंट्स कर डाले. एक ने लिखा- सर, कपिल शर्मा आपकी एड देखकर पक्का याद करेगा आपको. वहीं एक ने लिखा- मुझे तो लग रहा था ये आपकी अगली फिल्म होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/3o5JHUp Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने सपना बन Nora Fatehi के संग फ्लर्ट करते हुए कह दिया कुछ ऐसा, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे !</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. अब वह जल्द ही बच्चन पांडे में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert