<p style="text-align: justify;"><strong>पटना</strong><strong>: </strong>जनवरी में बिहार में जिस तेजी से कोरोना वायरस (Coronavirus) के केसों की संख्या बढ़ी थी ठीक उसी तरह अब कम भी हो रहे हैं. पटना में गुरुवार को 134 नए केस मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है जहां से 109 मामले आए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो वहां नए मरीजों की संख्या 100 के नीचे आई है. हालांकि अभी लगभग जिलों में मरीज मिल ही रहे हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 10,321 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक लाख से भी कम हुए जांच</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुरुवार को प्रदेश में कुल 1,034 नए मामले रिपोर्ट किए गए. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department, Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 3,308 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं. बुधवार और गुरुवार के बीच राज्य में 82,108 सैंपल की जांच की गई है. राज्य में अब तक 7,96,332 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="
https://ift.tt/3ABW13u Weather Report: पटना सहित 18 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति, येलो अलर्ट जारी, घर से निकल रहे हैं तो कर लें उपाय</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिहार में रिकवरी रेट </strong><strong>97.25% </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, दूसरी ओर बिहार में कोरोना वायरस के रिकवरी रेट में भी तेजी आ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में आए 1,034 नए मामले और वहीं, 3308 के स्वस्थ होने के बाद अब रिकवरी रेट 97.25% पहुंच गया है. राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 12,205 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरुवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 3,308</li> <li>एक्टिव मरीज - 10,321</li> <li>रिकवरी रेट - 97.25</li> <li>24 घंटे में मिले मरीज – 1,034</li> <li>24 घंटे में सैंपल की जांच - 82,108</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>बीते पांच दिनों में इस तरह आए नए केस</strong> </p> <ul> <li style="text-align: justify;">27 जनवरी- 1,034</li> <li style="text-align: justify;">26 जनवरी- 2,120</li> <li style="text-align: justify;">25 जनवरी- 2,362</li> <li style="text-align: justify;">24 जनवरी- 1,821</li> <li style="text-align: justify;">23 जनवरी- 2,768</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="
https://ift.tt/3G9Bgxx Bandh Photos: बिहार बंद को लेकर पटना में सड़क पर उतरे छात्र, सुपौल में रोकी ट्रेन, मोतिहारी में भी हंगामा, देखें तस्वीरें</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert