MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Name the Star: अब 20 साल की हो चुकी है ये बच्ची, 47 साल के एक्टर के साथ बॉलीवुड में कर रही हैं डेब्यू - पहचाना क्या?

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Guess the Celeb Name:</strong> फोटो में दिख रही ये क्यूट सी बच्ची बचपन से ही लाइमलाइट में बनी रही है. अभी इनकी उम्र बेशक मात्र 20 साल है, लेकिन टीवी से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) और सोशल मीडिया (Social Media) के गलियारों तक इन्हीं का डंका बज रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर इनके 28 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 20 साल की उम्र में इन्होंने अपनी कमाई से रेंज रोवर (Range Rover) कार खरीदी है. इस लग्जरी गाड़ी को इस बच्ची ने अपनी मेहनत और अपने जज्बे से खरीदा है. और अब जल्द ही ये हसीना अपने से 18 साल बड़े एक्टर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. साथ ही इस फिल्म से जुड़ा है धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम. अगर अभी तक आप इस बच्ची का नाम ना समझ पाए हों तो बिना देर किए इस रिपोर्ट में पढ़िए इस एक्ट्रेस का नाम.</p> <p style="text-align: justify;">फोटो में दिख रही है क्यूट सी बच्ची टिक-टॉक क्वीन और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं अवनीत कौर (Avneet Kaur) हैं. जी हां अवनीत जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अवनीत सोशल मीडिया पर हर वक्त ट्रेंड करती नजर आती हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/4XRKlDg" width="571" height="321" /></p> <p style="text-align: justify;">इनके डेब्यू की खास बात ये है कि उनकी पहली फिल्म ओटीटी स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार के साथ है. इससे पहले भी अवनीत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन ये पहली बार है जब उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुना गया है. इस फिल्म का नाम टीकू वेड्स शेरू है. फिल्म में आपकी अवनीत टीकू के किरदार में नजर आएंगी. साथ ही अपने से 18 साल बड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इश्क फरमाती दिखाई देंगीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अवनीत कौर टीवी इंडस्ट्री में काफी वक्त से अपना बज बनाए हुए हैं. 2010 में अवनीत ने रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में कंटेस्टेट के तौर पर एंट्री ली थी. लेकिन किस्मत ने उन्हें फिल्मी दुनिया में लाकर खड़ा कर दिया. उन्हें 2011 में मेरी मां सीरियल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली चंद्र नंदिनी और अलादीन सीरियल से.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Nora Fatehi Photos: शेरों से घिरी इस शेरनी को नहीं किसी का डर, नोरा फ़तेही की तस्वीरें देख फैंस ने कहा- गदर..." href="https://ift.tt/QOh5091cn" target="">Nora Fatehi Photos: शेरों से घिरी इस शेरनी को नहीं किसी का डर, नोरा फ़तेही की तस्वीरें देख फैंस ने कहा- गदर...</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: बॉयफ्रेंड Leander Paes के साथ 'डिज्नी डे' एंजॉय करती दिखीं Kim Sharma, एक आइसक्रीम को साथ में खाता दिखा ये कपल" href="https://ift.tt/A8IZ0PD" target="">Watch: बॉयफ्रेंड Leander Paes के साथ 'डिज्नी डे' एंजॉय करती दिखीं Kim Sharma, एक आइसक्रीम को साथ में खाता दिखा ये कपल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7R8nFKHEJ