<p style="text-align: justify;"><strong>Arbaaz Khan Divorce:</strong> मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी से लेकर तलाक तक ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज खान और मलाइका की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात में यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और कई साल सीरियस रिलेशन में रहने के बाद आखिर साल 1998 में इन्होंने शादी कर ली थी. इस शादी से मलाइका और अरबाज के घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म भी हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. <br /> <br />कई मीडिया रिपोर्ट्स में अरबाज और मलाइका के हवाले से इस बात का जिक्र है कि यह तलाक टाला नहीं जा सकता था. यही वजह थी कि रिश्ते और आगे की लाइफ की बेहतरी के लिए अरबाज और मलाइका ने तलाक लेना ही सही समझा था. आपको बता दें कि इस तलाक पर मलाइका के बेटे अरहान का कैसा रिएक्शन था इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/fJ2e53K" /></p> <p style="text-align: justify;">मलाइका ने कहा था कि वे नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा एक ऐसे माहौल में बड़ा हो जहां निगेटिविटी हो. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि अरहान समझदार है वो यह बखूबी समझ रहा था कि घर में क्या चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के बाद मलाइका और अरबाज अलग-अलग रहने लगे थे और खुश भी थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/AU4MmFa" /></p> <p style="text-align: justify;">मलाइका की मानें तो अरहान यह बखूबी समझ रहा था कि हम (मलाइका और अरबाज) अलग-अलग रहकर जितना खुश हैं उतना साथ रहकर नहीं होते थे. एक्ट्रेस ने बेटे अरहान के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘एक दिन उसने मुझसे आकर कहा कि मां आपको मुस्कुराता देखकर अच्छा लगता है, मैं खुश हूं कि आप खुश हैं’. आपको बता दें कि आज मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, अरबाज खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं.</p> <p><a title="Malaika Arora Divorce: अरबाज खान से तलाक के बाद आखिर मलाइका ने क्यों कहा- ‘कोई भी अकेले और सिंगल नहीं रहना चाहता’" href="
https://ift.tt/jUIxCH2" target="">Malaika Arora Divorce: अरबाज खान से तलाक के बाद आखिर मलाइका ने क्यों कहा- ‘कोई भी अकेले और सिंगल नहीं रहना चाहता’</a></p> <p><a title="Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan की इस आदत से चिढ़ती थीं मलाइका, एक्टर ने भी बताई थी उनकी ये कमी" href="
https://ift.tt/fz6hpmI" target="">Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan की इस आदत से चिढ़ती थीं मलाइका, एक्टर ने भी बताई थी उनकी ये कमी</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert