<p style="text-align: justify;"><strong>PKL 2021 Bengal Warriors vs Haryana Steelers Live Streaming:</strong> प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 92वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) की भिड़ंत होगी. हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन इस सीजन में औसत रहा है. यह टीम 5 मैचों में 6 जीत, 6 हार और 3 टाई के बाद 43 अंक के साथ लीग टेबल में 7वें नंबर पर है. वहीं, बंगाल वॉरियर्स 7 जीत, 7 हार और 1 टाई के बाद 41 पॉइंट के साथ लीग टेबल में 10वें पायदान पर मौजूद है. <em><strong>इन दो टीमों की भिड़ंत आज कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का मुकाबला कब है?</strong><br />यह मुकाबला आज (4 फरवरी) शाम 07.30 बजे है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. मैच कहां हो रहे हैं?</strong><br />प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Under-19 World Cup में हमेशा से रहा है भारत का जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही " href="
https://ift.tt/admcLJrE3" target="">Under-19 World Cup में हमेशा से रहा है भारत का जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?</strong><br />स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं.. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?</strong><br />हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL: ऑरेंज कैप को तीन बार जीत चुका है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट " href="
https://ift.tt/2SHIPlg0J" target="">IPL: ऑरेंज कैप को तीन बार जीत चुका है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. दोनों टीमों की स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेडर्स:</strong> अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आशीष (Ashish), विकाश (Vikash Chandola), मोहम्मद इस्माइल (Mohammad Esmaeil), विनय (Vinay)<br /><strong>ऑलराउंडर्स:</strong> अजय (Ajay), हामिद नादेर (Hamid Nader), राजेश नारवाल (Rajesh Narwal), रोहित गुलिया (Rohit Gulia), श्रीकांत (Shrikant Tewthia), विकास जागलान (Vikas Jaglan)<br /><strong>डिफेंडर्स:</strong> रवि कुमार (Ravi Kumar), चांद सिंह (Chand Singh), राजेश गुर्जर (Rajesh Gurjar), सुरेंदर नाडा (Surender Nada)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेडर्स:</strong> मनिंदर सिंह (Maninder Singh), रविंद्र रमेश (Ravindra Ramesh Kumawat),सुकेश हेगड़े (Sukesh Hegde), सुमित सिंह (Sumit Singh), रिशांक देवाडिगा (Rishank Devadiga), आकाश पिकालमुंडे (Akash Pikalmunde), सचिन विट्टल (Sachin Vittala)<br /><strong>ऑलराउंडर्स:</strong> मोहम्मद इस्माइल (Mohammad Esmaeil Nabibakhsh),मनोज गौड़ा (Manoj Gowda K), रोहित (Rohit)<br /><strong>डिफेंडर्स:</strong> रिंकू नारवाल (Rinku Narwal), अबूजर मोहजेर (Abozar Mohajer Mighani), परवीन (Parveen), विजिन थांगडूरै (Vijin Thangadurai), रोहित बन्ने (Rohit Banne), दर्शन (Darshan)</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert