Akhilesh on Aparna Yadav: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Assembly Elections 2022: </strong>उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गईं. भाभी अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा कि सबसे पहले तो मैं उन्हें बधाई देता हूं. नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमें खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है- अखिलेश</strong></p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''अपर्णा जी के बीजेपी में जाने की हमें सबसे ज्यादा खुशी है, क्योंकि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी.'' उन्होंने कहा, ''नेता जी ने बहुत कोशिश की समझाने की.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत है.'' आज अपर्णा यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के कार्यों से बहुत प्रभावित रही हूं. अपर्णा यादव का झुकाव बीजेपी की तरफ ही रहा है. वह अक्सर सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> की तारीफों के पुल बांधती भी नजर आ चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3nCrbCw Assembly Elections: योगी के लड़ने का दवाब या पार्टी की इच्छा? किन कारणों से अखिलेश ने बनाया विधानसभा चुनाव लड़ने का मूड</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3IglJNz Assembly Elections 2022: करियर में पहली बार विधायिकी लड़ेंगे Akhilesh Yadav, यूपी के रण में इस क्षेत्र से चुनाव में उतरने की अटकलें</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert