
<p style="text-align: justify;"><strong>Anupam Kher On Karn Johar-Aditya Chopra:</strong> बॉलीवुड सुपरस्टार अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. किसी भी मुद्दे पर अनुपम खेर अपनी राय को बिंदास अंदाज में रखते हैं. इस बीच हाल ही में अनुपम खेर हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karn Johar), आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) को लेकर तंज कसा है. बतौर अनुपम अब उनको इन फिल्म निर्माताओं की फिल्म के ऑफर नहीं मिलते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर पर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि अनुपम खेर ने इस साल नॉन स्टार फिल्ममेकर के साथ मिलकर काम किया है. जिसके तहत उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और साउथ मूवी कार्तिकेय 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुईं है. हाल ही में टाइम्स नाउ नवभारत से दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा है कि- मौजूदा समय में वह भारत के मुख्यधारा के सिनेमा का हिस्सा नहीं हैं. जिसके तहत मैं बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और साजिद नाडियाडवाला की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं. क्योंकि इन दिग्गजों की फिल्मों का मुझे कोई ऑफिर नहीं मिला है. एक समय पर मैं इन सभी का प्रिय हुआ करता था. मैंने बतौर एक्टर इन सभी की फिल्मों में काम किया है. जब ये लोग मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहे थे तब मुझे अलग रास्ता मिला और मैंने साउथ सिनेमा की फिल्में की. इसके साथ ही मशहूर डायरेक्टर सूरज बडजात्या की ऊचांई भी मैंने की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब फिल्मों में नहीं लेते मुझे</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपनी बात को आगे जारी रखते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बताया है कि ये सभी एक जमाने में मेरे बहुत करीबी और दोस्त हुआ करते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है और ये लोग अब मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं. मेरी इनसे कोई शिकायत नहीं है, बस मलाल रहता है. लेकिन किसी ने सच कहा है कि जब सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं तो छोटी-छोटी खिड़कियां और अन्य दरवाजे आपको रास्ता दिखाते हैं.</p> <p><a title="Bollywood Vs South Films Debate पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो स्टोरी बता रहें हैं और हम..." href="
https://ift.tt/F6KmhMY" target="">Bollywood Vs South Films Debate पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो स्टोरी बता रहें हैं और हम...</a></p> <p><a title="Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन" href="
https://ift.tt/ReNvE14" target="">Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/79IHtrF
comment 0 Comments
more_vert