
<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Covid :</strong> बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन <strong>(Amitabh Bachchan)</strong> इन दिनों एक बार कोविड संक्रमण से जूझ रहे हैं. 23 अगस्त को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए बिग बी ने फैंस को ये जानकारी दी थी कि वो कोविड पॉजिटिव हो गए है. साथ ही एक्टर ने उन लोगों को भी अपना टेस्ट करवाने की सलाह दी थी जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में एक्टर से मुलाकात की है. बिग बी के इस ट्वीट के बाद लोग उनके लिए प्रार्थनाएं करने लगे और जल्दी ठीक होने की दुआ देने लगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस से जुड़े रहते हैं बिग बी...</strong><br />बिग बी चाहें जितने भी बिजी क्यों ना हों सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस से जुड़े रहना नहीं भूलते. जब अमिताभ बच्चन को पहली बार कोविड हुआ था और वो हॉस्पिटल में एडमिट थे उस दौरान भी बिग बी सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते थे और फैंस तक अपना हालचाल पहुंचाते रहते थे. अब जब वो दोबारा इस बीमारी से गुज़र रहे हैं, अब भी बिग भी अभी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>छुट्टी पर किया ये ट्वीट...</strong><br />अमिताभ बच्चन लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर फैंस को धन्यवाद कर रहे हैं और अपने जज़्बात बयां कर रहे हैं. बिग बी ने हाल ही में छुट्टी को लेकर ऐसा ट्विट लिखा है जिसे पढ़कर ही आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि वो काम को कितना मिस कर रहे हैं. अपने ट्वीट में एक्टर ने लिखा, 'काम जब करते थे, तो सोचते थे छुट्टी कब मिलेगी; छुट्टी मिली है तो सोचते हैं काम कब मिलेगा 🙏'.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">T 4391 - काम जब करते थे, तो सोचते थे छुट्टी कब मिलेगी ; छुट्टी मिली है तो सोचते हैं काम कब मिलेगा 🙏</p> — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) <a href="
https://twitter.com/SrBachchan/status/1562882403508502528?ref_src=twsrc%5Etfw">August 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>आपको बता दें अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 14' होस्ट कर रहे हैं. हालांकि कोविड की वजह फिलहाल केबीसी की शूटिंग पर भी असर पड़ा है. वहीं बिग बी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/79IHtrF
comment 0 Comments
more_vert