
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022:</strong> टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर-12 शुरू हो चुका है और इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में होने वाली हलचल टीमों की धड़कन बढ़ा रही है. ग्रुप-1 जिसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है में सभी टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं तो वहीं ग्रुप-2 की टीमों ने अब तक एक ही मैच खेले हैं. इसके बावजूद सेमीफाइनल में जाने के लिए टीमें गणित लगाना शुरू कर चुकी हैं. आइए जानते हैं सेमीफाइनल में जाने के लिए फिलहाल क्या गणित बन रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के लिए फिलहाल आसान है राह</strong></p> <p style="text-align: justify;">ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के अलावा अन्य पांच टीमों को एक-एक हार मिल चुकी है और ऐसे में इन सभी टीमों पर दबाव काफी अधिक है. दो मैचों में 3 प्वाइंट हासिल कर चुकी न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में जाना थोड़ा आसान दिख रहा है. इसके लिए न्यूजीलैंड को अगले चार में से तीन मुकाबले जीतने होंगे. जिन टीमों को एक-एक हार मिल चुकी है उनके लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठिन होगी. इन सभी टीमों को अपने चारों मुकाबले जीतने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रुप-2 से भारत को हो सकती है आसानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">ग्रुप-2 से भारत के लिए सेमीफाइनल की राह फिलहाल तो काफी आसान दिख रही है. सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत को अपने चार में से तीन मुकाबले जीतने होंगे और इसके बाद उनका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन है. पाकिस्तान को एक हार मिली है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बारिश से धुल गया था. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Ocg2AqG class="s1">IND vs NED: </span><span class="s2">नीदरलैंड</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">खिलाफ</span> <span class="s2">जीत</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">लय</span> <span class="s2">बरकरार</span> <span class="s2">रखने</span> <span class="s2">उतरेगी</span> <span class="s2">टीम</span> <span class="s2">इंडिया</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">कब</span><span class="s1">, </span><span class="s2">कहां</span> <span class="s2">और</span> <span class="s2">कैसे</span> <span class="s2">देखें</span> <span class="s2">मुकाबला</span></a></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/GXVa1ul class="s1">T20 WC 2022 Points Table: </span><span class="s2">आयरलैंड</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">इंग्लैंड</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">खिलाफ</span> <span class="s2">दर्ज</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">ऐतिहासिक</span> <span class="s2">जीत</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">प्वाइंट</span> <span class="s2">टेबल</span> <span class="s2">पर</span> <span class="s2">क्या</span> <span class="s2">असर</span> <span class="s2">पड़ा</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/iW8pHOX
comment 0 Comments
more_vert