
<p style="text-align: justify;"><strong>Mahima Chaudhry Received Bollywood Ugly Secret:</strong> महिमा चौधरी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फिल्म परदेस से डेब्यू करने के बाद वह रातों रात स्टार बन गई थीं. इसके बाद वह कुछ ही फिल्म में नजर आईं और बाद में लाइमलाइट से दूर हो गईं. फिल्मों में भले ही वह एक सहमी आवाज और शोख अदाओं वाली लड़की के किरदार में नजर आई हों, लेकिन समय-समय पर किसी भी अहम मुद्दों पर वह बेबाकी से अपनी राय रखती दिखी हैं. बॉलीवुड को लेकर भी उन्होंने निडरता से एक खुलासा किया था.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, मह‍िमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का खुलासा करते हुए फीमेल एक्टर्स को लेकर रही असमानता का जिक्र किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, इंडस्ट्री एक ऐसी स्थिति में पहुंच रही है जहां अभिनेत्रियों को अच्छा मौका दिया जा रहा है. उन्हें बेहतर पैसे और विज्ञापन मिलते हैं. वह अब मजबूत स्थिति में हैं. पहले के मुकाबले अब हीरोइनें ज्यादा पावरफुल पोजिशन और रोल में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'शादी हुई तो करियर खत्म'</strong></p> <p style="text-align: justify;">महिमा चौधरी ने बताया था कि पहले जैसे ही कोई हीरोइन किसी को डेट करना शुरू करती या फिर उसकी शादी की खबरें आतीं तो इंडस्ट्री उससे कन्नी काट लेती. उस समय इंडस्ट्री ऐसी हीरोइन चाहती थी जिसने किस तक न किया हो. उन्होंने कहा था, 'अगर आप किसी को डेट कर रहे हो तो चर्चाएं शुरू हो जातीं कि ओह ये डेट कर रही है. अगर आप शादीशुदा हैं तो फिर भूल ही जाओ तुम्हारा करियर तो खत्म. अगर बच्चा हो गया तो समझ लो करियर एकदम खत्म'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई साल तक बॉलीवुड से दूर रहीं महिमा चौधरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 1997 में फिल्मों में एंट्री के कुछ ही समय बाद महिमा चौधरी ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी. हालांकि बाद में उन्होंने तलाक ले लिया. महिमा एक बेटी की मां हैं, जिसकी कस्टडी वह खुद संभाल रही हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़कर उबरी हैं. अब कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से वह फिल्मों में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/OXLGs1i Balan Throwback: जब महेश भट्ट के एक फोन कॉल के बाद फूट-फूटकर रोई थीं विद्या बालन, कहा था- 'मैंने क्या गलत किया..</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/4X2uYbQ के दशक में जोरदार था Mandakini का क्रेज, अब एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का ये राज</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FH5nNea
comment 0 Comments
more_vert