
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli:</strong> पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, विराट कोहली अब ट्विटर पर भी 'किंग' बन गए हैं. दरअसल, ट्विटर पर विराट कोहली के 50 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस तरह ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट कोहली पहले क्रिकेटर बन गए हैं. ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पहले जबकि लियोनेल मेसी (Lionel Messi) दूसरे नंबर पर हैं. इस तरह विराट कोहली इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद विराट कोहली टॉप पर</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्विटर पर 450 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि लियोनेल मेसी के 333 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एशिया कप 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के 5 मैचों में 276 रन बनाए. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान पिछले लंबे वक्त से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपना 71वां शतक लगाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने लगाया शानदार शतक</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जब से उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब से पहली बार ऐसा हुआ है जब मैंने तकरीबन 1 महीने तक क्रिकेट बैट को हाथ तक नहीं लगाया. उस वक्त मुझे पता था कि बाहर बहुत सारी चीजें चल रही हैं, लेकिन मैंने अपना फोकस बनाकर रखा. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उस मुश्किल दौर पर मेरी वाइफ अनुष्का शर्मा मेरे साथ खड़ी रही. गौरतलब है कि भारतीय टीम एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना सकी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/q1TZE9v World Cup 2022: गेम चेंजर साबित हो सकता है टीम इंडिया का यह खिलाड़ी, अपने दम पर दिला सकता है जीत</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/wg19umR Mandhana: वर्क लोड मैनेज करना चाहती हैं स्मृति मंधाना, बेहद ही अहम टूर्नामेंट से हटेंगी पीछे</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert