
<p><strong>Google Pixel 7:</strong> Google की ओर से हाल ही में Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है. आने वाले दोनों हैंडसेट तीन-तीन कलर वेरिएंट के साथ आएंगे. कंपनी द्वारा जारी की गई फोटो दोनों मॉडलों के रियर कैमरा बार में मामूली अंतर दिखाती हैं. Pixel 7 सीरीज Google के नेक्स्ट-जेनरेशन Tensor G2 SoC द्वारा संचालित होगी. Google ने 6 अक्टूबर को Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch को लॉन्च करने का ऐलान किया है.</p> <p>Pixel 7 सीरीज के लिए Google स्टोर लैंडिंग पेज अब लाइनअप में दोनों हैंडसेट के लिए रंग विकल्प दिखा रहा है. Pixel 7 और Pixel 7 Pro के लिए ओब्सीडियन और स्नो कलर विकल्प आम हैं. Pixel 7 Pro के लिए तीसरा कलर ऑप्शन हैज़ल गोल्ड कैमरा स्ट्रिप के साथ है, जबकि Pixel 7 का तीसरा कलर वेरिएंट लेमनग्रास है जिसमें ब्रोंज बार है. दोनों हैंडसेट का डिज़ाइन एक जैसा है. हालांकि, Pixel 7 Pro में चमकदार पॉलिश दिखती है और Pixel 7 मैट फ़िनिश के साथ दिख रहा है.</p> <p>इसके अलावा, Pixel 7 Pro में मेटल स्ट्रिप में दो कटआउट हैं, जबकि Pixel 7 में सिंगल कटआउट, बड़े स्लॉट में डुअल इमेज सेंसर हैं और Pixel 7 Pro पर अलग कटआउट में टेलीफोटो कैमरा हो सकता है. लैंडिंग पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार Pixel 7 सीरीज़ को पावर देने वाले नेक्स्ट-जेनरेशन चिपसेट को Google Tensor G2 कहा जाता है.</p> <p>Google ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 6 अक्टूबर को Pixel 7 श्रृंखला लॉन्च करेगा. वह Google Pixel Watch को भी लॉन्च करेगा. जो कि कंपनी द्वारा डिज़ाइन और निर्मित पहली स्मार्टवॉच है. घड़ी WearOS पर चलेगी और Pixel और Android डिवाइस के साथ काम करेगी. कंपनी ने एक ट्वीट में पिक्सल वॉच के साथ आने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा किया है. इसमें एक्टिव ज़ोन मिनट्स के साथ फिटनेस ट्रैकिंग, आँकड़े, प्रगति, पर्सनल फिटनेस टारगेट के साथ-साथ हर्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://ift.tt/JDuVXqf Edit Button: ट्विटर ने एडिट बटन पर लगाई लिमिट, 30 मिनट में 5 बार एडिट कर सकेंगे ट्वीट</a></strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://ift.tt/3HLuhYg C30s: रिलीज से पहले रियलमी के इस फोन की कीमत लीक, देखें कीमत और स्पेशिफिकेशन</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/xftCEJG
comment 0 Comments
more_vert