
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022: </strong> पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. अब उन्होंने भारतीय टीम को लेकर एक और चौंका देने वाला बयान दिय है. कपिल देव ने बताया कि इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के पास सिर्फ 30 प्रतिशत चांस हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑलराउंडर्स होते हैं की-प्लेयर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">कपिल देव ने लखनऊ के एक प्रोग्राम में कहा, “आप अपनी टीम में ऑलराउंर्ड के सिवा क्या चहाते हो. ऑलराउंर्डस जो आपको न सिर्फ वर्ल्ड कप, बल्कि दूसरे मैच भी जीता कर दें. हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए काफी अहम और उपयोगी क्रिकेटर है. ऑलराउंडर्स किसी भी टीम के की-प्लेयर्स होते हैं. टीम में हार्दिक जैसा ऑलराउंडर होने के बाद रोहित शर्मा के उसे छठे गेंदबाज़ के तौर पर उपयोग करने की आज़ादी होती है. जड़ेजा भी टीम का एक परफेक्ट ऑलराउंर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेमीफाइनल में पहुंचने के हैं सिर्फ 30 प्रतिशत चांस</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, “हमारे वक़्त में भी टीम में कई ऑलराउंडर्स थे. टी20 क्रिकेट में टीम एक मैच जीतती है तो दूसरा हार भी सकती है. ऐसे में टीम के वर्ल्ड कप जीतने के चांस के बारे में बोलना गलत होगा. पहले तो ये कि टीम टॉप-4 (सेमीफाइनल) में जगह बना पाएगी, मुझे तो इस बात की चिंता हो रही है. जब तक सेमीफाइनल में नहीं पहुंच जाते, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. मेरे हिसाब से टीम के टॉप-4 में पहुंचने के लिए सिर्फ 30 प्रतिशत चांस हैं.”</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसे टीम ने 6 रनों से जीत लिया था. वहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. टीम सुपर-12 का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जय शाह के बयान से आग बबूला हुआ PCB, कहा- भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप पर पड़ सकता है असर" href="
https://ift.tt/z4haM6N" target="_blank" rel="noopener">जय शाह के बयान से आग बबूला हुआ PCB, कहा- भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप पर पड़ सकता है असर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: फैंस ने आईसीसी को लगाई फटकार, बोले- कोहली के बिना इंडिया अधूरी" href="
https://ift.tt/oM2Y58R" target="_blank" rel="noopener">T20 World Cup 2022: फैंस ने आईसीसी को लगाई फटकार, बोले- कोहली के बिना इंडिया अधूरी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaYuZ5H
comment 0 Comments
more_vert