
<p style="text-align: justify;"><strong>Sherlyn Chopra On Sajid Khan:</strong> एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साल 2018 में मीटू विवाद में फंसे फिल्म निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस में शामिल करने के लिए रियलिटी टेलीविजन शो के निर्माताओं से नाराज हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह कई अन्य महिलाओं के साथ अपनी आवाज सुनाना चाहती हैं, जो साजिद के यौन दुराचार की शिकार हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई में अपने जुहू स्थित घर पर मीडिया से बातचीत के दौरान, शर्लिन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं साजिद के साथ समझौता नहीं करना चाहती, मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि कोई अन्य महिला साजिद खान जैसे छेड़छाड़ का शिकार न हो." उन्होंने आगे उल्लेख किया कि वह 'बिग बॉस' के घर में एक प्रतियोगी के रूप में नहीं, बल्कि साजिद खान के साथ एक दिन के लिए जाना चाहती है, ताकि वह राष्ट्रीय टेलीविजन पर सच्चाई को सामने ला सके.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मैं इंतजार कर रही हूं कि 'बिग बॉस' के निर्माता मुझे और साजिद की शिकार महिलाओं को सिर्फ एक दिन के लिए रियलिटी शो में बुलाएं. मैं राष्ट्रीय टेलीविजन पर आऊंगी और उनका सामना करूंगी और उनसे अपने निजी अंगों को कैमरे पर दिखाने के लिए कहूंगी. फिर हम उन्हें राष्ट्रीय टेलीविजन पर रेटिंग देंगे, जैसा कि उन्होंने मुझसे कई साल पहले कहा था जब मैं एक कथन के लिए उनके पास गई थी."</p> <p><strong> सलमान से किया सवाल</strong></p> <p>शर्लिन ने कहा कि, अगर साजिद ने सलमान की किसी एक बहन के साथ ऐसे किया होता तो क्या तब भी साजिद को वो बिग बॉस के घर में लेते? शर्लिन का कहना है कि, आखिर सलमान चाहते तो साजिद आज बिग बॉस का हिस्सा नहीं होते. शर्लिन ने यह भी कहा कि, आखिर क्यों उन्हें और यौन शोषण का शिकार होने वाली लड़कियों को बिग बॉस के घर पर आमंत्रित नहीं किया जाता, उन्हें साजिद से सीधे तौर पर सवाल पूछने का मौका क्यों नहीं दिया जाता?</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a href="
https://ift.tt/1CFrgxU अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बोलीं- मुझे रेप की धमकी मिल रही, साजिद खान को लेकर I&B मंत्री को लिखी थी चिट्ठी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/lhEF2vt
comment 0 Comments
more_vert