
<p style="text-align: justify;"><strong>Shahid Afridi on Shoaib Malik: </strong>पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बताया है कि क्यों पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में शोएब मलिक (Shoaib Malik) की कमी खल रही है और फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर आखिरी क्यों मलिक को याद कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं होने के कारण ही लोग शोएब मलिक जैसे वेटरन खिलाड़ी को याद कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">समां टीवी पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, 'हम नए लड़के को चांस देते हैं. वो परफॉर्म नहीं कर पाते तो पुराने याद आने लगते हैं. लोगों को शोएब मलिक क्यों याद आता है? क्योंकि कोई परफॉर्म नहीं कर रहा है. ऐसे में मलिक ही हमें अच्छा लग रहा है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिडिल ऑर्डर है पाक टीम की सबसे बड़ी परेशानी</strong><br />पाकिस्तान टीम फिलहाल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को लेकर काफी ज्यादा परेशान है. टीम के पास दुनिया की नंबर-1 सलामी जोड़ी है लेकिन इसके बाद नंबर-3 से लेकर नंबर-7 तक उसके पास कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है. पिछले वर्ल्ड कप में शोएब मलिक ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शोएब मलिक ने PSL 2022 में दिखाया था जबरदस्त फॉर्म</strong> <br />शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम के लिए एक के बाद एक दमदार पारियां खेली थीं. इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में भी उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने PSL 2022 की 11 पारियों में 137+ की स्ट्राइक रेट से 401 रन जड़े. इस प्रदर्शन के बावजूद वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 की स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए. उन्हें टीम से बाहर रखने को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम, जानिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल" href="
https://ift.tt/K6GPnwu" target="_self">T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम, जानिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: 'सोया हुआ शख्स जाग सकता है लेकिन ये तो बेहोश हैं', पाकिस्तानी सेलेक्टर्स पर बरसे सलमान बट" href="
https://ift.tt/TQVlsz9" target="_self">T20 World Cup 2022: 'सोया हुआ शख्स जाग सकता है लेकिन ये तो बेहोश हैं', पाकिस्तानी सेलेक्टर्स पर बरसे सलमान बट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ONGkaj3
comment 0 Comments
more_vert