Raja Raja Cholan: तमिल डायरेक्टर का दावा- 'हिंदू नहीं थे राजा राजा चोलन', बयान पर भड़की बीजेपी
<p style="text-align: justify;"><strong>Vetrimaaran Statement On Raja Raja Cholan:</strong> पुरस्कार विजेता तमिल डायरेक्टर वेत्रिमारन (Vetrimaaran) ने राजा राजा चोलन को लेकर विवादित बयान जारी किया है. उनका दावा है कि चोलन हिंदू नहीं थे. सम्राट की धार्मिक पहचान को लेकर अब बहस छिड़ गई है. बीजेपी (BJP) ने भी उनके इस बयान के खिलाफ हमला बोला है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, वेत्रिमारन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हमारे प्रतीक हमसे छीने जा रहे हैं. वल्लुवर का भगवाकरण किया जा रहा है और राजा राजा चोलन को लगातार हिंदू राजा कहा जा रहा है'. उनकी यह टिप्पणी मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: 1' की रिलीज के कुछ दिन बाद आई. यह फिल्म राजा राजा चोलन से प्रेरित कल्कि के काल्पनिक उपन्यास पर आधारित है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेत्रिमारन के दावे पर भड़की बीजेपी </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, वेत्रिमारन के दावे का जवाब देते हुए बीजेपी नेता एच राजा ने कहा कि 'राजा राजा चोलन एक हिंदू राजा थे'. वह वेत्रिमारन की तरह इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें राजा राजा चोलन द्वारा निर्मित दो चर्चों और मस्जिदों की ओर इशारा करना चाहिए. उन्होंने खुद को शिवपाद सेकरन कहा था. क्या वह तब हिंदू नहीं थे?”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कमल हासन ने दिया वेत्रिमारन का साथ </strong></p> <p style="text-align: justify;">दूसरी तरफ बीजेपी के दावे पर आपत्ति जताए जाने के बाद अब अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी फिल्म निर्माता की टिप्पणी के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि राजा राजा चोलन के काल में 'हिंदू धर्म' नाम का कोई नाम नहीं था. वैणवम, शिवम और समानम थे और यह अंग्रेज थे, जिन्होंने 'हिंदू' शब्द गढ़ा था. </p> <p style="text-align: justify;">कलाकारों और क्रू के साथ पोन्नियिन सेलवन को देखने वाले कमल हासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह इतिहास पर आधारित एक कथा का जश्न मनाने का क्षण है. उन्होंने कहा कि इतिहास को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करें और न ही इसमें भाषा के मुद्दे को शामिल करें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मुकेश अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार" href="https://ift.tt/AkizJPw" target="null">मुकेश अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ऊषा सिलाई मशीन की वजह से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाले कंपनियों के लिए आ गया बड़ा नियम!" href="https://ift.tt/4LSuhXT" target="null">ऊषा सिलाई मशीन की वजह से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाले कंपनियों के लिए आ गया बड़ा नियम!</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JGqVpYU
comment 0 Comments
more_vert