MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Waheeda Rehman: फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं वहीदा रहमान लेकिन इस मज़बूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम

bollywood news

<div id="myTabContent" class="tab-content"> <div id="plagirism" class="tab-pane fade show active" role="tabpanel"> <div id="result-text" class=" text-justify" style="text-align: justify;"><strong>Waheeda Rehman Life Facts:</strong> CID, प्यासा, नील कमल जैसी बेहतरीन फिल्मों से अभिनय की गहरी छाप छोड़ने वालीं वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) कभी हीरोइन बनना नहीं चाहती थीं, लेकिन मजबूरियां इन्हें फिल्मी दुनिया तक ले आईं. वहीदा डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन, 13 साल की उम्र में ही पिता की मौत हो गई और डॉक्टर बनने का सपना उन्हें छोड़ना पड़ा. पिता के गुजरने के बाद भरतनाट्यम् में महारत हासिल कर चुकीं वहीदा को तेलुगु फिल्मों में काम मिला, जहां से उनकी किस्मत ने हिंदी सिनेमा के रास्ते खोले.</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">तेलुगू फिल्म के प्रीमियर पर वहीदा पर गुरु दत्त की नजर पड़ी. गुरु दत्त ने वहीदा को मुंबई बुलाया और CID फिल्म में लीड रोल दिया. गुरु दुत्त चाहते थे कि दिलीप कुमार, मधुबाला कि तरह वहीदा फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लें, लेकिन वहीदा नहीं मानीं. उल्टा 17 साल की वहीदा ने गुरु के सामने फिल्म करने की शर्त रखना शुरू कर दिया. पहली शर्त थी कि मां सेट पर साथ आएगी और दूसरी सबसे जरूरी शर्त थी कि फिल्मों में वो खुद अपनी कॉस्ट्यूम फाइनल करेंगी और रिवीलिंग कपड़े या बिकिनी नहीं पहनेंगी.</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/qxsZbv8" /></div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">गुरु के साथ काम करने के लिए बड़े-बड़े सितारे हर शर्त मान लिया करते थे, लेकिन न्यूकमर वहीदा का ये रवैया गुरु दत्त को हैरान कर गया. तीन दिन तक बात बंद रही लेकिन आखिरकार गुरु दत्त मान गए. गुरु दत्त के साथ वहीदा ने क्लासिक फिल्म प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, 12 ओ क्लॉक, साहिब बीवी और गुलाम, फुल मून जैसी फिल्में कीं. दोनों की नजदीकियां भी काफी सुर्खियों में रहीं. जब ये बात गुरु की पत्नी तक पहुंची तो वो बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गईं.</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/fRXBGJo" /></div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">वहीदा ने गुरु से अलग होने के बाद सत्यजीत रे और बासु चटर्जी जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ कई हिट फिल्में दीं. अपने उसूलों और शर्तों पर फिल्में करने वालीं वहीदा को गाइड, तीसरी कसम, नील कमल और रेशमा और शेरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. कमलजीत से शादी करने के बाद वहीदा ने फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया.</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;"> <p><a title="Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!" href="https://ift.tt/ekdvKrz" target="">Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!</a></p> <p><a title="Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो" href="https://ift.tt/wvK5R60" target="">Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो</a></p> </div> </div> </div> <div class="w-100 downloadBtns_section"><form id="chkformn" accept-charset="UTF-8" action="https://ift.tt/9dODm6y" enctype="multipart/form-data" method="POST" target="_blank"></form></div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4