<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Threat Letter Case:</strong> सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी (Threat) मामला फिलहाल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसे लेकर मुम्बई पुलिस ने सलमान खान से भी पूछताछ की है. मुंबई पुलिस सलमान खान से जानना चाहती है कि क्या उन्हें किसी पर शक है या उन्हें पहले भी इस तरह की कोई धमकियां मिली हैं. </p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने सलमान खान से क्या पूछताछ की और इसके जवाब में उन्होंने क्या कहा इसे जुड़ी कुछ डीटेल्स नीचे दी गई हैं. पुलिस ने सवाल किया, क्या हाल के दिनों में उन्हें कोई थ्रेट काल, मैसेज या किसी से बहस या विवाद हुआ था? जवाब- सलमान खान ने इस सवाल का जवाब का जवाब दिया और बताया की नहीं और कहा कि उनका हाल में किसी से कोई विवाद नही हुआ, न कोई थ्रेट कॉल आई है और न ही ऐसा कोई मैसेज आया.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनसे पूछा कि इस थ्रेट लेटर को लेकर उन्हें किसी पर किसी तरह का शक है क्या? इसके जवाब में सलमान खान ने कहा कि उन्हें ये लेटर नहीं मिला है, उनके पिता सलीम खान मार्निंग वॉक के दौरान एक चेयर पर बैठते हैं और उसी जगह पर कई लोग अपने लेटर्स लिखकर रखकर चले जाते हैं उसी जगह पर उन्हें ये लेटर मिला है. किसी पर शक जताने की कोई ठोस वजह मेरे पास नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मुम्बई पुलिस ने सलमान खान से गोल्डी बरार (Goldy Brar) या फिर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को जानतें हैं या फिर उनके किसी गैंग की तरफ से कोई धमकी? इसके जवाब में सलमान खान ने कहा, गोल्डी बरार के बारे में मुझे जानकारी नहीं...लॉरेन्स बिश्नोई को मैं कुछ साल पहले हुए केस की वजह से उतना ही जानता हूं जितना बाकी लोग जानते हैं.</p> <p><strong>क्या है मामला </strong></p> <p>रविवार को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने का धमकी भरा लेटर मिला था. जिसके बाद से बॉलीवुड से लेकर मुंबई पुलिस सख्ते में आ गई है. सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="
https://ift.tt/WmLFh3q" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> (Sidhu Moose Waala) कर देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच में लग गई है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Ekta Kapoor Birthday: इन पॉपुलर टीवी शोज ने एकता कपूर को बनाया 'टेलीविजन क्वीन', 27 साल से इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज" href="
https://ift.tt/jZbXzdY" target="_blank" rel="noopener">Ekta Kapoor Birthday: इन पॉपुलर टीवी शोज ने एकता कपूर को बनाया 'टेलीविजन क्वीन', 27 साल से इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज</a></strong></p> <p><strong><a title="Anushka Sharma: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की बिकीनी में तस्वीर, अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं किया रिएक्ट" href="
https://ift.tt/QTLY82O" target="_blank" rel="noopener">Anushka Sharma: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की बिकीनी में तस्वीर, अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं किया रिएक्ट</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PZO0HM4
comment 0 Comments
more_vert