
<p style="text-align: justify;"><strong>PKL 9 Dream 11:</strong> प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 पुणे पहुंच चुका है. पुणे लेग के पहले दिन ही तीन मुकाबले खेले जाने हैं और कई दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में होंगे. पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज की भिड़ंत होगी. दूसरा मुकाबला पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। आखिरी मुकाबला यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं इन मैचों में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>थलाइवाज को है जीत की सख्त जरूरत</strong></p> <p style="text-align: justify;">जयपुर और थलाइवाज के बीच होने वाले मुकाबले में जयपुर का पलड़ा भारी रहने वाला है. पवन सहरावत के बिना थलाइवाज की टीम संघर्ष कर रही है तो वहीं जयपुर ने लगातार अच्छा खेल दिखाया है. जयपुर के लिए राहुल चौधरी और अर्जुन देशवाल रेडिंग में अहम होंगे. डिफेंस में साहुल कुमार और सुनील कुमार पर निगाहें रहेंगी. थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला ने लगातार अच्छा काम किया है. डिफेंस में सागर से काफी उम्मीदें रहेंगी।</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तमिल थलाइवाज बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स की बेस्ट ड्रीम 11:</strong> सुनील कुमार, साहुल, सागर, साहिल गुलिया, नरेंदर कंडोला, राहुल चौधरी और अर्जुन देशवाल.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरियाणा के लिए पुनेरी को रोकना होगा मुश्किल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुनेरी ने लगातार चार मैच जीते हैं और वे हरियाणा के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे. पुनेरी के लिए असलम इनामदार रेडिंग में लगातार शानदार साबित हो रहे हैं. डिफेंस में फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श ने लगातार अच्छा काम किया है. हरियाणा के लिए पिछले कुछ मैचों में मीतू का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मीतू रेडिंग में लगातार प्वाइंट ला रहे हैं. डिफेंस में जयदीप और नितिन रावल प्रमुख खिलाड़ी होने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुनेरी पलटन की बेस्ट ड्रीम 11:</strong> फजल अत्राचली, सोमबीर, जयदीप, मोहम्मद नबीबख्श, नितिन रावल, मीतू और असलम इनामदार.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जोरदार हो सकता है पटना बनाम यूपी मुकाबला</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी योद्धा और पटना के बीच होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है. यूपी के लिए प्रदीप नरवाल फॉर्म में लौट चुके हैं तो वहीं सुरेंदर गिल का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. डिफेंस में नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी ने भी अब तक ठीक प्रदर्शन किया है. पटना की टीम रोहित गुलिया और सचिन तनवर के ऊपर निर्भर रहने वाली है. कप्तान नीरज कुमार को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पटना पाइरेट्स बनाम यूपी योद्धा की बेस्ट ड्रीम 11</strong>: नितेश कुमार, सुमित, नीरज कुमार, रोहित गुलिया, प्रदीप नरवाल, सचिन तनवर और सुरेंदर गिल.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/KEmAcVO class="s1">PKL 9: </span><span class="s2">पुणे</span> <span class="s2">लेग</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">पहले</span> <span class="s2">दिन</span> <span class="s2">खेले</span> <span class="s2">जाएंगे</span> <span class="s2">तीन</span> <span class="s2">मुकाबले</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">कब</span><span class="s1">, </span><span class="s2">कहां</span> <span class="s2">और</span> <span class="s2">कैसे</span> <span class="s2">देखें</span> <span class="s2">लाइव</span></a></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/N0lEgjk class="s1">PKL 9: </span><span class="s2">दबंग</span> <span class="s2">दिल्ली</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">लगातार</span> <span class="s2">दूसरी</span> <span class="s2">हार</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">बाद</span> <span class="s2">प्वाइंट्स</span> <span class="s2">टेबल</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">अपडेट</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">रेडिंग</span> <span class="s2">और</span> <span class="s2">डिफेंस</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">कौन</span> <span class="s2">आगे</span><span class="s1">?</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AiHfjtI
comment 0 Comments
more_vert