MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Unemployment Allowance: छूट गई है नौकरी और चाहिए बेरोजगारी भत्ता तो इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन, उठाएं इस योजना का लाभ

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana:</strong> कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लाखों लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है. इस कारण पिछले कुछ सालों में बेरोजगारी दर में भी बहुत वृद्धि हुई है. ऐसे में सरकार ने बेरोजगार हुए युवाओं की आर्थिक मदद के लिए एक योजना शुरू की है. इस स्कीम का नाम है अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana). इस योजना के जरिए सरकार बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद देती है. इस योजना से की युवाओं ने आर्थिक मदद का लाभ उठाया है. बता दें कि यह योजना &nbsp;कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) निगम की मदद से चलाया जाता है. महामारी के प्रभाव को देखते हुए इस योजना की अवधि को 30 जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए क्या है 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना'?</strong><br />'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana) के तरह उन युवाओं की आर्थिक मदद की जाती है जिनकी नौकरी पिछले कुछ दिनों में छूटी है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवा तीन महीने के लिए सरकारी भत्ते का लाभ उठा सकते हैं. वह अपनी 3 औसत सैलरी का 50% प्रतिशत तक क्लेम कर सकते हैं. वहीं इस योजना के तहत केवल वही बेरोजगार लाभ उठा सकते हैं जिनकी नौकरी 30 दिन पहले छूटी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/pcYD5fQg6 Railway: रेलवे टिकट पर लिखे नंबरों का मतलब जानते हैं आप? यहां पढ़े डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह लोग ले सकते हैं योजना का लाभ</strong><br />इस योजना का लाभ प्राइवेट सेक्टर में संगठित क्षेत्र में काम करने वाले युवा ले सकते हैं. नौकरी के दौरान उनका पीएफ या ESI कटता हो. बता दें कि ESI का लाभ कंपनियों या फैक्ट्रियों मे काम करने वाले युवाओं को मिलता है. इस .योजना का लाभ कर्मचारी कंपनी के द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट्स से लें सकते हैं. वह कर्मचारी जिसकी मासिक आय 21 हजार से कम है और दिव्यांगजनों (Physically Challenged) के मामले में आय सीमा 25 हजार से कम हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. ESI (Employees' State Insurance) में पैसे जमा करने वाला व्यक्ति (कम से कम 78 दिनों के लिए) जमा किया हो. इसके साथ ही इस योजना का लाभ जीवन में केवल एक बार 3 महीने के लिए ही लिया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/XnyxuJM5a Beti Hamari Beti: बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार देती है आर्थिक मदद, इस तरह आवेदन कर पाएं लाभ</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' में इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन</strong><br />-इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आप ESIC की बेवसाइट https://ift.tt/2vT0FmVQo पर अटल बीमित व्&zwj;यक्ति कल्&zwj;याण योजना फॉर्म डॉउनलोड करें.<br />-इसे फील करके ESIC के ऑफिस में जमा करें.<br />-फॉर्म जमा करते वक्त आपको 20 रुपये का एफिडेविट जमा करना होगा.<br />-इसके बाद B-1 से लेकर AB-4 फॉर्म भी आपसे जमा कराया जाएगा.<br />-इसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिलने लगेगा.&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2