
<p style="text-align: justify;"><strong>MS Dhoni Start Practice: </strong>भारत के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, धोनी ने आईपीएल 2023 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. लंबे समय से मैदान से बाहर रहे महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर को देखकर लग रहा है कि माही ने अभी से आईपीएल 2023 के लिए तैयरियां शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2023 आईपीएल की तैयारियों में जुटे धोनी<br /></strong>भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने अभी से आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार पारियों के लिए अभी से बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. माना यह भी जा रहा है कि धोनी आईपीएल 2023 में आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वह अभी बस आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में उनकी बैटिंग प्रैक्टिस की आई तस्वीर देखकर माही के फैंस को काफी उम्मीद है कि वह आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धमाका करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1580848669548765184?s=20&t=Kyii9c6qa7sl-S-Sm9pgKA[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महिला आईपीएल की भी आयोजन करने की तैयारी<br /></strong>पिछले लंबे वक्त से प्रतीक्षित महिला आईपीएल पर लगातार बातें हो रही हैं, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) मार्च 2023 में महिला आईपीएल के आयोजन की योजना बना रही है. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें होंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि 26 फरवरी को साउथ अफ्रीका में T20 वर्ल्ड कप के समापन होने के तुरंत बाद बीसीसीआई महिला आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीसीसीआई की योजना में कुल </strong><strong>22 </strong><strong>लीग मैच शामिल<br /></strong>बहरहाल, बीसीसीआई की प्रस्तावित योजना में कुल 22 लीग मैच शामिल है. इसके अलावा प्रत्येक टीमों में 18-18 खिलाड़ी होंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 6 होगी. वहीं, प्लेइंग इलेवन में 5 विदेशी खिलाड़ियों से अधिक नहीं होंगे, जिसमें चार पूर्ण सदस्य देशों से जबकि 1 खिलाड़ी एसोशिएट नेशन से होंगे. महिला आईपीएल में की सारी 5 टीमें इस टूर्नामेंट के दौरान एक-दूसरे से 2 बार खेलेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/VmDFI2s Cricket World Cup: बीसीसीआई को हो सकता है करोड़ों रुपए का नुकसान, अगर ऐसा नहीं हुआ तो...</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/XFyfLY9 वार्म अप मैच में हार के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच मैदान पर चली लंबी बातचीत, वीडियो वायरल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ONGkaj3
comment 0 Comments
more_vert