
<p style="text-align: justify;"><strong>Rupee At All Time Low :</strong> भारतीय करेंसी रुपया (INR) की वैल्यू आज डॉलर के मुकाबले निचले स्तर पर जा पहुंची है. देश में रुपए के लिए ये अब तक का सबसे ख़राब दौर माना जा रहा है. रुपया की वैल्यू कुछ समय से बड़ी तेजी के साथ कम हुई है. रुपया एक के बाद एक निचले स्तर (Rupee At All Time Low) पर पहुंच रहा है. शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के बाद रुपया ने अपने गिरने का रिकॉर्ड बना लिया है. भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रुपये को संभालने के लिए कई प्रयास किये, लेकिन वे सभी नाकाम साबित होते दिख रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>80 के निचले स्तर पर </strong><br />इस साल जनवरी से लेकर अब तक डॉलर के मुकाबले आज रुपया ने 80 का निचला स्तर पार कर दिया है. सोमवार के शुरुआती कारोबार में रुपया 80.15 प्रति डॉलर तक नीचे चला गया था. आपको बता दे कि ये अब तक का सबसे निचला स्तर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8 साल में 25 फीसदी गिरा</strong><br />रुपया की वैल्यू डॉलर के मुकाबले लगातार कम हो रही है. दो दशक बाद डॉलर और यूरो की वैल्यू लगभग बराबर पहुंच गई है. वही यूरो (Euro) लगातार डॉलर से ऊपर है. भारतीय रुपया को देखें तो दिसंबर 2014 से अब तक यह डॉलर के मुकाबले करीब 25 फीसदी कमजोर हो गया है. रुपया साल भर पहले डॉलर के मुकाबले 74.54 के स्तर पर था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये करेंसीज भी गिरी </strong><br />मालूम हो कि कई देशों की करेंसी भारतीय रुपया की तुलना में अधिक गिर रही हैं. ब्रिटिश पाउंड (British Pound), जापानी येन (Japanese Yen) और यूरो जैसी करेंसीज डॉलर के मुकाबले रुपया से ज्यादा कमजोर हो गई हैं. यही कारण है कि भारतीय रुपया 2022 में ब्रिटिश पाउंड, जापानी येन और यूरो जैसी करेंसीज के मुकाबले मजबूत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है वजह </strong><br />आपको बता दे कि दुनिया भर में मंदी (Recession) का दौर चल रहा है. अमेरिका में महंगाई (US Inflation) 41 सालों के उच्च स्तर को पार कर गई है. इसे काबू करने के लिए फेडरल रिजर्व (Federal Reserve Rate Hike) तेजी से ब्याज दरें बढ़ा रहे है. साथ ही अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने का फायदा डॉलर को मिला है. मंदी के डर से विदेशी निवेशक उभरते बाजारों से पैसे निकाल रहे हैं और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के तौर पर डॉलर में इन्वेस्ट कर रहे हैं.</p> <p><strong>देखें 2022 में कितना गिरा रुपये का ग्राफ</strong></p> <table style="border-collapse: collapse; width: 32.5142%; height: 349px;" border="1"> <tbody> <tr> <td style="width: 50%; text-align: center;"><strong>साल 2022</strong></td> <td style="width: 50%; text-align: center;"><strong>रुपये की कीमत </strong></td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">1 जनवरी 2022 </td> <td style="width: 50%;">75.43 रु.</td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">1 फरवरी 2022 </td> <td style="width: 50%;">74.39 रु.</td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">1 मार्च 2022</td> <td style="width: 50%;">74.96 रु.</td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">1 अप्रैल 2022</td> <td style="width: 50%;">76.21 रु.</td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">1 मई 2022</td> <td style="width: 50%;">76.09 रु.</td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">1 जून 2022</td> <td style="width: 50%;">77.21 रु.</td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">1 जुलाई 2022</td> <td style="width: 50%;">77.95 रु.</td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">1 अगस्त 2022</td> <td style="width: 50%;">79.54 रु.</td> </tr> <tr> <td style="width: 50%;">29 अगस्त 2022</td> <td style="width: 50%;">80.10 रु.</td> </tr> </tbody> </table> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Rupee at Record Low: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 80.13 प्रति डॉलर तक फिसला, जानें क्या है चिंता की वजह" href="
https://ift.tt/Bi37FLU" target="">Rupee at Record Low: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 80.13 प्रति डॉलर तक फिसला, जानें क्या है चिंता की वजह</a></strong></p> <p><strong><a title="Reliance AGM Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज AGM में Jio के 5G पर ऐलान समेत ये होगा खास, मुकेश अंबानी दिखाएंगे फ्यूचर का दमदार प्लान" href="
https://ift.tt/qBn91aJ" target="">Reliance AGM Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज AGM में Jio के 5G पर ऐलान समेत ये होगा खास, मुकेश अंबानी दिखाएंगे फ्यूचर का दमदार प्लान</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/D4bgxXc
comment 0 Comments
more_vert