Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट हत्या और नारकोटिक्स मामले में गोवा पुलिस ने तैयार की रिपोर्ट, 8 पेज में दिया गया ब्योरा
<p style="text-align: justify;"><strong>Sonali Phogat Murder Case:</strong> सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या मामले की तफ्तीश लगातार आगे बढ़ रही है. इस बीच फोगाट की हत्या और नारकोटिक्स (Narcotics) केस दोनों मामले की डिटेल्ड रिपोर्ट को गोवा (Goa) के अंजुना पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने "कंप्लेंट कॉपी" के रूप में बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;">अब अगर इस मामले की जांच सीबीआई को दी जाती है तो गोवा पुलिस इस केस के इन्वेस्टिगेशन की एक-एक डिटेल सीबीआई को हैंड ओवर करेगी. इस डिटेल में जांच में जुटाए गए सारे सबूत,गवाहों के बयान, फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट, जो कर्लिस क्लब के लेडिस टॉयलेट में 2.2 ग्राम एमडी ड्रग एक बिसलेरी के बोतल में पाया गया औ जो टॉयलेट के फ़्लैश बॉक्स में छिपाकर याने कंसील करके रखा गया था सब कुछ सौंपेगी.</p> <p style="text-align: justify;">"कंप्लेंट कॉपी" में 22 अगस्त की उस शाम का पूरा ब्योरा है जब सोनाली फोगाट,सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर के साथ नार्थ गोवा के द ग्रैंड लियोनी रिसोर्ट में आई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि लियोनी रिसोर्ट से रात करीब 10 बजे के बाद सोनाली फोगाट दोनों सहयोगियों के साथ कर्लिज क्लब पहुंची थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/4acqmdP" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>"कंप्लेंट कॉपी" में आरोपी सुधीर के जुर्म कुबूलने की है बात</strong><br />कंप्लेंट कॉपी में अंजुना पुलिस थाने के पीआई देसाई ने ये भी लिखा है कि उनके जांच में गिरफ्तार अरोपी सुधीर ने अपना जुर्म कबूला है और वोलेंटरी कहा कि वो इस साजिश के हर तार को खोलना चाहता है. सुधीर ने बताया कि उसने लियोनी होटल के वेटर बॉय जो ड्रग पैडलर भी है उससे ही एमडी ड्रग खरीदा था. इस वेटर का नाम दत्त प्रसाद गांवकर है. सुधीर ने बताया कि उसने दत्त प्रसाद को 5 हजार रुपये दिए और एमडी ड्रग के लिए 7 हजार रुपये अलग से दिए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/FpKk2Q4" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोवा पुलिस के पीआई ने 8 </strong><strong>पेज की कॉपी की है तैयार</strong><br />गोवा पुलिस के पीआई ने 8 पेज की कॉपी में ये भी लिखा है कि वो सुधीर को लेकर फोरेंसिक टीम के साथ कर्लिज क्लब गए थे,वहां डांस फ्लोर सर्च किया,लेडिज टॉयलेट सर्च किया और बोतल में छिपा ड्रग भी ढूंढ निकाला. सुखविंदर से भी सुधीर के सारे बयान को रिकंफर्म किया है और सुखविंदर ने भी माना है कि सुधीर सब सच बोल रहा है और ये ड्रग की साजिश इन दोनों ने पहले से रची थी.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और NDPS Act के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है. जिसमें ड्रग को लेकर जिसमे सुधीर और सुखविंदर के साथ दत्त प्रसाद गांवकर,कर्लिज क्लब के मालिक एडविन ((जिन्हें पता था कि उनके होटल में ड्रग का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन उन्होंने विरोध नही जताया)) और रमा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/Y0CG8hc" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>23 अगस्त को सोनाली फोगाट को अस्पताल में मृत लाया गया था</strong><br />बता दें कि पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो "बिग बॉस" की प्रतियोगी फोगट (43) को गोवा आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को अस्पताल में मृत लाया गया था. गोवा पुलिस ने शनिवार को कहा था कि फोगाट को उसकी मौत से कुछ घंटे पहले उसके सहयोगियों सांगवान और सुखविंदर ने मेथामफेटामाइन, एक रिक्रेशनल ड्रग दी थी. उत्तरी गोवा के कर्लीज़ रेस्टोरेंट में फोगाट और उसके सहयोगियों ने 22 और 23 अगस्त की मध्यरात्रि को पार्टी की थी. डीएसपी जीवबा दलवी ने कहा था कि फोगट को इस पार्टी के दौरान मेथामफेटामाइन दिया गया था. रेस्तरां के वॉशरूम से कुछ बची हुई ड्रग भी बरामद की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Gd9R4tc Update: भारत में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में 7591 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 85 हजार से कम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/dCiLPGy Controversy: 'मुसलमान अब घर पर भी नमाज नहीं पढ़ सकते, आखिर कब तक मुसलमानों से ऐसा सलूक?'- ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरा</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/D4bgxXc
comment 0 Comments
more_vert