
<p style="text-align: justify;"><strong>Lava Yuva Pro and Redmi A1 Plus in India:</strong> लावा का नया और सस्ता स्मार्टफोन लावा युवा प्रो भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्पेशियली एंट्री-लेवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है. फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है. इस फोन में USB Type C और 5000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं. इसके साथ ही Redmi ने हाल ही में भारत में अपनी A-Series में नया स्मार्टफोन देश में पेश किया है. Redmi A1+ स्मार्टफोन भी एंट्री-लेवल सेगमेंट वाला फोन है और यह 8000 रुपये से कम में उपलब्ध है. आइए इन दोनों फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Lava Yuva Pro का डिसप्ले और परफॉर्मेंस</strong></p> <p style="text-align: justify;">लावा के इस फोन में 6.51 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ 720 x 1600 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले स्टेंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट से लैस है. वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन भी मिलता है. MediaTek का एंट्री लेवल प्रोसेसर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस फोन में 3GB RAM और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. लावा का यह फोन Android 12 Go ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Lava Yuva Pro का कैमरा और बैटरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी यानी मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अतिरिक्त फोन के बैक साइड में कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट भी मौजूद है.</p> <p style="text-align: justify;">फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि 10W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है. USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है. कंपनी यह दावा कर रही है कि यह फोन 37 घंटे के टॉकटाइम और 320 घंटे के स्टैंडबाई टाइम को सपोर्ट करता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Lava Yuva Pro की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">लावा का यह एंट्री लेवल फोन लावा युवा प्रो 7799 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर लिस्ट कर दिया गया है. फोन इसी प्राइस में तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है- मैटालिक ब्लैक (Metallic Black), मैटालिक ब्लू (Metallic Blue)और मैटालिक ग्रे (Metallic Grey).</p> <p><strong>Redmi A1+ Price in India</strong></p> <p>रेडमी ए1+ स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है. कीमत की बात करें तो Redmi A1 Plus भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध हुआ है. इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज स्पेस वाले बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 7,499 रुपये है. इसके साथ ही, 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है.</p> <p><strong>Redmi A1 Plus के स्पेसिफिकेशन</strong></p> <p>स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi A1 Plus स्मार्टफोन में 6.52-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz और ब्राइटनेस 400 निट्स है. स्मार्टफोन MediaTek HelioA22 सिस्टम-ऑन-चिप से संचालित है, जो 3GB तक रैम + 32GB स्टोरेज स्पेस के साथ है. यह Android 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Redmi A1 Plus स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, 10W चार्जिंग तकनीक सपोर्ट, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4 जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 2.4 जी, जीपीएस और एक 3.5 मिमी जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/Cfyp9vh" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="दिवाली पर YouTube का धमाका ऑफर, मात्र 10 रुपये में उठाएं 3 महीने तक एड फ्री का मजा" href="
https://ift.tt/KmtIPx7" target="null"> पर YouTube का धमाका ऑफर, मात्र 10 रुपये में उठाएं 3 महीने तक एड फ्री का मजा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Keyboard Shortcuts: लैपटॉप पर यूज करने के लिए जानें ये शॉर्टकट्स, आसान हो जाएगा काम" href="
abplive.com/technology/keyboard-shortcuts-of-laptop-and-pc-for-office-work-in-hindi-2235055" target="null">Keyboard Shortcuts: लैपटॉप पर यूज करने के लिए जानें ये शॉर्टकट्स, आसान हो जाएगा काम</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/iW8pHOX
comment 0 Comments
more_vert