<p style="text-align: justify;"><strong>Seema Khan Net Worth:</strong> बॉलीवुड के फेमस कपल सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा खान (Seema Khan) ने शादी के 24 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है. आज सोहेल और सीमा ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी है. सोहेल और सीमा के अलग होने की खबर जानकर फैंस को झटका लग गया है. उनके तलाक की खबर जानकर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है. अरबाज और मलाइका के बाद अब सोहेल और सीमा भी अलग होने जा रहे हैं. सोहेल की पत्नी सीमा खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं मगर संपत्ति के मामले में वह सोहेल को टक्कर देती हैं. सीमा खान आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सीमा खान आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उनका अपना एक फैशन लेबल भी हैं. सीमा अपनी दोस्तों सुजैन खान और माहीप कपूर के साथ मिलकर फैशन स्टोर चलाती हैंय उनके फैशन स्टोर का नाम बांद्रा 190 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/a2zZBIh Xpress: 'चकड़ा एक्सप्रेस' के लिए भरी गर्मी में मैदान में पसीना बहाती दिखीं अनुष्का शर्मा, बोलीं- 'बिल्कुल गर्मी..'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोहेल खान नेटवर्थ</strong><br />सोहेल खान ने इस समय फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है मगर फिर भी वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सोहेल खान 109 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. सोहेल ये कमाई अपने बिजनेस से करते हैं. सोहेल का फिटनेस इक्वेंटमेंट बिजनेस है, जिसका नाम'बिइंग फिट जिम इक्विपमेंट' है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें सोहेल खान और सीमा खान ने आज तलाक फाइल कर दिया है. दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं. दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे. सोहेल और सीमा के दो बच्चे निरवान और योहान हैं. शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में दिखाया गया था कि सोहेल और सीमा अलग रहते हैं और बच्चें दोनों के साथ रहते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/AwMrUp4 Deol Engaged! क्या सनी देओल के बेटे करण देओल ने बिमल रॉय की परपोती संग कर ली है सगाई?</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jx3NsFZ
comment 0 Comments
more_vert