<p style="text-align: justify;"><strong>Katrina Kaif Diwali Party Look</strong>: दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में चारों तरफ जश्न का माहौल है. वहीं बॉलीवुड में दिवाली पार्टी का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में फेमस प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी होस्ट की थी. जिसमें रितेश देशमुख-जेनेलिया से लेकर विक्की कौशल-कैटरीना कैफ तक कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. वहीं इस पार्टी में विक्की जहां ब्लू कुर्ते में नजर आए वहीं कैटरीना लाल गरारा सूट में नजर आईं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/F8GB9aN" /></p> <p style="text-align: justify;">जब कैटरीना पार्टी में पहुंची तो सभी की निगाहें उनपर टिक गई. कैटरीना की ये ड्रेस कौशल अनीता डोंगरे ने डिजाइन की है. चलिए बताते हैं आपको इस ड्रेस की कीमत.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितने है कैटरीना की ड्रेस की कीतम </strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल शादी के बाद ये पहली दिवाली पार्टी है जो कपल ने एकसाथ अटैंड की है. यही वजह थी कि कैट ने इस दिवाली पार्टी के लिए रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट गरारा सूट कैरी किया था. उन्होंने अपने लुक ईयररिंग्स और सिंपल मेकअप के साथ पूरा किया था. बावजूद इसके कैटरीना कैफ इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कैट ने अपने माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई थी जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी. वहीं अगर आप भी कैटरीना की तरह दिवाली पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो बता दें कि ये गरारा सूट आपको अनीता डोंगरे की ऑफिशियल वेबसाइट पर 70,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/R3KPwOk" /></p> <p style="text-align: justify;">मालूम हो कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. इसलिए मिस्टर और मिसेज के रूप में ये उनकी पहली <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/W0GvBOp" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> है. वर्कफ्रंट की बात करें तो <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/04Z2erh" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ ‘फोन भूत’ में नजर आने वाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-kriti-sanon-diwali-2022-party-ananya-panday-taapsee-pannu-stars-photos-2241933">तापसी पन्नू से लेकर अनन्या पांडे तक, कृति सेनन के दिवाली बैश में सज-धज कर पहुंचे ये सितारे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bigg Boss 16: टीना के धोखे से टूटा शालीन का दिल ! लड़ाई होने पर फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस" href="
https://ift.tt/9oF23PG" target="_blank" rel="noopener">Bigg Boss 16: टीना के धोखे से टूटा शालीन का दिल ! लड़ाई होने पर फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y6Z48sz
comment 0 Comments
more_vert