
<div dir="auto" style="text-align: justify;">शिल्पा शेट्टी के शो में पहुंची शहनाज गिल ने पहली बार सिद्धार्थ की दी हुई नसीहत को दर्शकों के सामने पेश किया. बताया कि कैसे ट्रोलर्स की बातों को इग्नोर करते हुए वह सिद्धार्थ की सीख को याद रखती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी का मोस्ट अवेटेड शो शेप ऑफ़ यू का तीसरा एपिसोड रिलीज हुआ है. इस एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर शहनाज गिल नजर आईं हैं. जैसे कि आप सब जानते हैं कि सिद्धार्थ के गुजर जाने के बाद शहनाज ने खुद को समेटने की खूब कोशिश की है, अपने काम पर वापस लौट कर सिद्धार्थ के हर सपने को पूरा करने का मन बना लिया है. ऐसे में जब शिल्पा शेट्टी ने मेंटल हेल्थ पर सवाल किया तो शहनाज ने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल शो में मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ पर खूब बातें करती नजर आईं. लोगों को इंस्पायर करने के लिए शिल्पा शेट्टी ने अपने मंच पर शहनाज दिल को बुलाया. शिल्पा ने शहनाज से एक सवाल किया कि जब आपको खुश होता देख ट्रोलर्स ने आपको ट्रॉल करना शुरू कर दिया था तो आपने उस सिचुएशन को कैसे डील किया था. सवाल का जवाब देते हुए, शहनाज गिल ने सबसे पहले तो यह कहा कि- यह पहली बार है जब मैं इस बारे में बात कर रही हूं क्योंकि मैं ऐसी बातों के बारे में, ऐसे कमेंट का रिप्लाई करना जरूरी नहीं समझती.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/JsFq3ZlICZk" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">शहनाज गिल कहती हैं कि- सिद्धार्थ और मेरा जो रिश्ता है मैं किसी को क्यों बताऊं, मेरा क्या कनेक्ट था उसके साथ? मेरा क्या रिश्ता था?... मुझे किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है.. मेरे लिए वह कितना इंपॉर्टेंट था, उसके लिए मैं कितनी इंपोर्टेंट थी वह मुझे पता है... तो मुझे लोगों को एक्सप्लेनेशन देने की जरूरत नहीं है. सिद्धार्थ ने मुझे कभी नहीं बोला कि हंस मत, सिद्धार्थ मुझे हमेशा हंसते हुए देखना चाहता है ,और मैं हमेशा हंसूंगी और मैं अपना काम करती जाऊंगी, क्योंकि मुझे बहुत आगे जाना है जिंदगी में.</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="व्हाइट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने झटके ऐसे बाल, देखें उनका ये ग्लैमरस लुक" href="
https://ift.tt/tdjPF3r" target="">व्हाइट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने झटके ऐसे बाल, देखें उनका ये ग्लैमरस लुक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं भाग्यश्री की बेटी अवन्तिका, यकीन न हो तो खुद ही देख लें..." href="
https://ift.tt/wqQyuC0" target="">खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं भाग्यश्री की बेटी अवन्तिका, यकीन न हो तो खुद ही देख लें...</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OyATIn7
comment 0 Comments
more_vert