
<p style="text-align: justify;"><strong>Electronics Mart IPO:</strong> इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (Electronics Mart India IPO) के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इश्यू के दूसरे दिन इसको 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. कंपनी के इश्यू के लिए निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स तो है ही, इसके जीएमपी (GMP) में भी अच्छी बढ़त देखी जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें Electronics Mart India का GMP</strong><br />वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो ये 36 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर मिल रहा है. कंपनी का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 अक्टूबर से खुला है और निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अक्टूबर यानी कल तक खुला रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिटेल निवेशकों का हिस्सा कितना सब्सक्राइब</strong><br />आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये है और इसको इश्यू साइज के 6,25,00,000 शेयरों के बदले अभी तक 19,41,23,818 शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है. आईपीओ में रिटेल इंडीविजुअल इंवेस्टर्स का हिस्सा अभी तक 4.07 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही यानी मंगलवार 4 अक्टूबर को ही पूरा सब्सक्राइब हो गया था और आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक ये 3.11 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. इश्यू के बाकी डिटेल्स को देखें तो गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 2.76 फीसदी और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 1.68 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग</strong><br />इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. मान लीजिए आपको इसके शेयर 59 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए और आज के ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से इनकी लिस्टिंग हुई तो कंपनी के शेयर 95 रुपये (59+36 रुपये) पर लिस्टिंग दिखा सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कहां</strong><br />आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम को कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल जरुरतों और कर्ज चुकाने पर खर्च करेगी. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ से जुटाए फंड को जनरल कॉरपोरेट जरूरतों पर भी खर्च करने की योजना बनाई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/bBMVR8q Card: पैन कार्ड रखने वालों ने ये काम किया तो होगी जेल या लगेगा 10 हजार का जुर्माना- जानें क्या है नियम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/general-provident-fund-and-cpf-interest-rates-announced-for-oct-dec-2022-quarter-know-here-new-rates-2231769"><strong>सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अक्टूबर-दिसंबर के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड की दरों का एलान-जानें कितना रहेगा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JGqVpYU
comment 0 Comments
more_vert