
<p style="text-align: justify;">दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप जल्द ही और हाईटेक होने वाला है. मेटा अपने इस प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है, जो इसे काफी खास बना देगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी स्मार्ट ग्लास के ज़रिए व्हाट्सऐप मैसेज को डिक्टेट करने के फीचर पर काम कर रही है. यह नया फीचर फेसबुक असिस्टेंट से जुड़ा होगा और इसे रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास के साथ रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.9.13 में इस फीचर के संकेत मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है नया फीचर</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर की तहत रे-बैन डिवाइस माइक्रोफोन में मैसेज को डिक्टेट करेगा. यहां से यूजर्स फेसबुक असिस्टेंट को कमांड दे सकेंगे. इसके बाद हो सकता है कि व्हाट्सऐप चैट को गूगल असिस्टेंट की जगह फेसबुक के प्रस्तावित वॉयस असिस्टेंट के जरिए ट्रांसमिट किया जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह करेगा काम</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीटा वर्जन में फिलहाल जो संकेत मिले हैं, उसके अनुसार, वॉट्सऐप चैट को माइक्रोफोन की मदद से स्मार्ट ग्लास पर भेजा जाएगा. यही नहीं इस प्रोसेस से मैसेज सेंड करने का विकल्प देने पर भी काम चल रहा है. खास बात ये है कि ये सब काम आप स्मार्टफोन को जेब से बाहर निकाले बिना भी कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीटा वर्जन पर आया है नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि एक्सपर्ट अभी इस फीचर पर बहुत ज्यादा नहीं बोल रहे हैं. उनका कहना है कि अभी यह बीटा वर्जन पर ही है. ऐसे में इस पर अभी कुछ कहना सही नहीं है. बता दें कि मेटा व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी है और मेटा ने पिछले साल सितंबर में अपना पहला स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ola यूजर्स को जल्द मिलेगा ये कमाल का फीचर, मोबाइल से भी लॉक कर सकेंगे अपना ई-स्कूटर" href="
https://ift.tt/OSLP7Gm" target="">Ola यूजर्स को जल्द मिलेगा ये कमाल का फीचर, मोबाइल से भी लॉक कर सकेंगे अपना ई-स्कूटर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="एंड्रॉयड पर मिलेगा आईफोन जैसा सिक्योरिटी फीचर, अब थर्ड पार्टी ऐप नहीं कर सकेंगे कॉल रिकॉर्डिंग" href="
https://ift.tt/Pj5axN3" target=""><strong>एंड्रॉयड पर मिलेगा आईफोन जैसा सिक्योरिटी फीचर, अब थर्ड पार्टी ऐप नहीं कर सकेंगे कॉल रिकॉर्डिंग</strong></a></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert