
<p><strong>Gold Silver Rate Today 22nd April:</strong> सोने और चांदी के दाम में आज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसके साथ ही सर्राफा बाजार में आज हलचल ज्यादा नहीं है और सोना और चांदी दोनों ही सीमित दायरे में बने हुए हैं. जानें आज सोने और चांदी के ताजा दाम क्या हैं...</p> <p><strong>MCX पर सोने और चांदी के दाम</strong><br />मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के दाम देखें तो सोना बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और चांदी में गिरावट दर्ज की जा रही है. एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा देखें तो ये 192 रुपये की तेजी पर बना हुआ है. सोने के दाम 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 52,605 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ कारोबार कर रहे हैं.</p> <p>एमसीएक्स पर ही चांदी का मई वायदा आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है. चांदी में 145 रुपये की गिरावट के साथ 0.22 फीसदी की कमजोरी है. चांदी के दाम 66,980 रुपये प्रति किलो पर बने हुए हैं.</p> <p><strong>दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव</strong><br />1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 378 रुपए<br />8 ग्राम सोने का भाव – 43 हजार 24 रुपए<br />10 ग्राम सोने का भाव – 53 हजार 780 रुपए<br />100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 37 हजार 800 रुपए</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/31-percent-public-wants-warning-mark-on-junk-food-packets-to-be-alert-before-consuming-2107690"><strong>क्या आप भी पैकटबंद 'जंक फूड' पर 'चेतावनी का निशान' चाहते हैं, जानें सर्वे में लोगों ने क्या कहा</strong></a></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/gems-and-jewellery-export-increased-almost-55-percent-in-march-reached-at-39-15-billion-dollar-2107651"><strong>जेम्स और ज्वैलरी एक्सपोर्ट 2021-22 में करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर- GJEPC</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert